ट्विटर ने राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध से सामाजिक कल्याण संबंधी संदेशों को दी छूट


Twitter exempts social welfare-related messages from ban on political advertisements

 

ट्विटर ने कहा है कि राजनीतिक विज्ञापनों पर लगाए गए उसके प्रतिबंध से उन संदेशों को छूट मिलेगी जिनमें सामाजिक या पर्यावरणीय मामलों को उठाया गया होगा.

ट्विटर ने 22 नवंबर से सभी ‘पेड’ राजनीतिक संदेशों पर प्रतिबंध लगाए जाने के अपने कदम के बारे में जानकारी दी और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जाहिर की गई चिंताओं को दूर किया.

ट्विटर ने अपनी नई नीति में कहा, ”शिक्षित करने, जागरुकता फैलाने, लोगों से असैन्य मुहिमों में भाग लेने की अपील करने वाले, आर्थिक विकास, पर्यावरण सुरक्षा या सामाजिक समानता से जुड़े विज्ञापनों को अनुमति दी जाएगी.”

ट्विटर ने राजनीतिक विज्ञापनों को प्रतिबंध की घोषणा 30 अक्टूबर को की थी जिसका मकसद नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को रोकना था.

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने 13 नवंबर को ट्वीट कर कहा कि ‘मशीन लर्निंग’ तकनीक से अविश्वसनीय सूचनाओं को रोक पाने में समस्या आने की वजह से यह निर्णय लिया गया.

गौरतलब है कि फेसबुक पर राजनीतिक प्रचार के तथ्यों की जांच करने का काफी दबाव है.


Big News