जम्मू के पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल
जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधों में ढील देते हुए प्रशासन ने पांच जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी है. सेवाएं जम्मू, रियासी, साम्बा, कठुआ और उधमपुर में बहाल की गई हैं.
राजौरी क्षेत्र में भी प्रतिबंधों में ढील दी गई है. राजौरी में धारा 144 के तहत प्रतिबंध रात नौ से सुबह पांच तक ही सीमित रहेगा. इस संबंध में राजौरी के डीएम ने आदेश भी जारी किया है.
वहीं कश्मीर घाटी के 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं शनिवार को बहाल कर दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि 100 से अधिक टेलीफोन एक्सचेंज में से 17 को बहाल कर दिया गया. ये एक्सचेंज अधिकतर सिविल लाइन्स क्षेत्र, छावनी क्षेत्र, श्रीनगर जिले के हवाई अड्डे के पास है.
मध्य कश्मीर में बडगाम, सोनमर्ग और मनिगम में लैंडलाइन सेवाएं बहाल की गई हैं। उत्तर कश्मीर में गुरेज, तंगमार्ग, उरी केरन करनाह और तंगधार इलाकों में सेवाएं बहाल हुई हैं.
जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि राज्य में चरणबद्ध तरीके से टेलिकॉम सेवाएं बहाल की जाएंगी. उन्होंने कहा कि, अब स्थिति पहले से शांतिपूर्ण हैं. घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में भी ढील दी गई हैं. सुरक्षाबलों की तैनाती पहले की तरह ही है. लोगों को शहरों के आसपास और अन्य शहरों में आवाजाही की इजाजत दे दी गई हैं.
जम्मू-कश्मीर में चार अगस्त से टेलीफोन सेवा बंद थी. रिपोर्टस के अनुसार राज्य प्रशासन ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को भी सोमवार 19 अगस्त से खोलने के निर्देश दिए हैं.