इक्वाडोर में 7.5 तीव्रता का भूकंप
Radio La Voz
इक्वाडोर में 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप का केंद्र पेरू के साथ लगी सीमा के नजदीक मोन्टालवो कस्बे से 17 किलोमीटर दूर इक्वाडोर के पूर्वी अमेजन क्षेत्र पर स्थित था.
उन्होंने बताया कि यह केंद्र 132 किलोमीटर की गहराई पर था. दक्षिण अमेरिका में आने वाले अधिकांश बड़े भूकंप का केंद्र 70 किलोमीटर या उससे कम रहता है.
इक्वाडोर के भू-भौतिक संस्थान ने बताया कि इसके बाद दो और भूकंप के झटके महसूस किए गए. बाद में आए भूकंप के झटके की तीव्रता 6.0 से अधिक रही.
मोरोना सेनटिओगो प्रांत में मकास के मेयर टारकिसिओ ओजेदा ने बताया, “तत्काल किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है. कुछ खिड़कियों के कांच जरूर टूटे.”
आपात बचाव दल सक्रिय है. राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने ट्वीट पर बताया कि प्रशांत क्षेत्र के गुयास में भूकंप के बाद झटका महसूस किया गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है.
नौसेना के समुद्र विज्ञान संस्थान ने बताया कि सुनामी आने संबंधी कोई संकेत नहीं मिले हैं.