82 करोड़ लोगों को पर्याप्त भोजन नहीं, टनों अनाज हो रहा बर्बाद: संयुक्त राष्ट्र महासचिव


82 crore people do not have enough food, tons of grains are wasted: UN Secretary General

 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वैश्विक खाद्य स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की यह चिंता ऐसी पृष्ठभूमि में गई है जबकि विश्व में 82 करोड़ लोगों को खाने के लिये पर्याप्त भोजन नहीं है, वही हर साल एक अरब टन से अधिक अन्ना बर्बाद हो रहा है.

विश्व खाद्य दिवस पर बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र, भारत की ओर से जारी विज्ञप्ति में गुतारेस ने कहा, ‘यह अस्वीकार्य है कि ऐसे समय में भूख का विषय बढ़ रहा है जब दुनिया हर वर्ष एक अरब टन भोजन बर्बाद हो रहा है.’

उन्होंने कहा कि दुनिया में दो अरब पुरूष, महिला और बच्चे मोटापे से ग्रस्त हैं. अस्वास्थ्यकर भोजन बीमारी और मौत के खतरे को बढ़ा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, ‘ऐसे में समय आ गया है कि हम जो उत्पादन करते है और उपभोग करते हैं, उसमें बदलाव किया जाए और ग्रीन हाऊस गैस के उत्सर्जन को कम करें.’

उन्होंने कहा, ‘विश्व खाद्य दिवस दुनिया में भूख को शून्य करने (मिटाने) का आह्वान करता है जहां सभी के लिए वहनीय एवं पोषक भोजन उपलब्ध हो.’


Big News