JNU हमले की जवाबदेही पुलिस आयुक्त और अमित शाह की: पी चिदंबरम


accountability of jnu attack goes from police to amit shah says p chidambaram

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में हमले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि इस मामले में दिल्ली के पुलिस आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

पूर्व गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जवाबदेही की परिधि में गृह मंत्री अमित शाह भी आते हैं.

चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ”बीती रात जेएनयू में भयावह घटना हुई. यह इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि हम अराजकता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.”

उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी खुफिया जानकारी नहीं थी तो यह सरकार की खुफिया से जुड़ी विफलता है और अगर इसकी जानकारी थी तो यह उत्तरदायित्व निभाने में घोर विफलता है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस आयुक्त को जवाबदेह ठहराया जाए.

एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि जवाबदेही की शुरुआत पुलिस आयुक्त से होती है और यह गृह मंत्री तक जाती है.

उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए.


Big News