अफ़ग़ानिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत
देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. अफ़ग़ानिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में यह पहली जीत है.
इसके साथ अफ़ग़ानिस्तान की टीम अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने वाली विश्व की तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले ये कारनामा पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के नाम दर्ज था.
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम की शुरुआत दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही. अफ़ग़ानिस्तान का पहला विकेट महज पांच रन के स्कोर पर गिरा. इसके बाद इहसनुल्लाह जन्नत और रहमत शाह के बीच हुई 139 की साझेदारी ने अफ़ग़ानिस्तान को तकरीबन नौं महीने बाद अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही जीत दिला दी.
जीत के बाद अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान असगर अफ़ग़ान ने कहा, “यह हमारे और हमारी टीम के लिए बड़ा ही ऐतिहासिक दिन है. हमने कभी नहीं सोचा था इस जीत के साथ हमारी टीम पाकिस्तान और इंग्लैंड के साथ आकर खड़ी होगी.
अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान ने आगे कहा, “हमारी टीम की गेंदबाजी बड़ी ही शानदार रही रशीद खान और यामिनी अहमदजाई शानदार रहे. अब हम साउथ अफ्रीका जाएंगे विश्व कप की तैयारी के लिए. हमारा लक्ष्य विश्व कप की में शानदार प्रदर्शन पर रहेगा.”
आयरलैंड की टीम खेल के पहले ही दिन से पीछे नजर आ रही थी वह अपनी पहली पारी में सिर्फ 172 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 314 रन बनाए और एक सकारात्मक बढ़त ली.
आयरलैंड की दूसरी पारी में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही उसका पहला ही विकेट शून्य के स्कोर पर गिरा. इसके बाद एंड्रयू बॉलबर्नी ने 82 रन की पारी खेली. उनके अलावा जेम्स मैकुलम ने 39, केविन ओ ब्रायन ने 56, जॉर्ज डॉकरेल ने 25, कैमरून-डोऊ ने 32 और टिम मुर्तगा ने 27 रन की पारी खेली.
आयरलैंड की टीम 288 रन पर ऑल आउट हो गई. अफगानिस्तान की ओर से रशीद खान ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.
पहले टेस्ट मैच में हार
अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पहला अन्तरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2018 में भारत के खिलाफ खेला था. भारत के खिलाफ वह टेस्ट मैच पारी और 262 रन से हार गया था.
आयरलैंड का ये दूसरा टेस्ट मैच था और उसे अपने दोनों टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.