विश्व कप: टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी अफगानिस्तान की टीम


Afghanistan want first win in tournament

  Twitter

सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान की टीमें चार जुलाई को जब  लीड्स के मैदान पर उतरेंगी तो अफगानिस्तान की निगाहें विश्व कप में पहली जीत हासिल करने पर लगी होंगी जबकि वेस्ट इंडीज की टीम प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी.

विश्व कप में कुछ बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान ने कई बार साबित किया कि उसे अब कमजोर टीम नहीं कहा जा सकता. उसने टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को कड़ी टक्कर दी. ये सभी टीमें अफगानिस्तान के गेंदबाजों मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और राशिद खान की आक्रामक गेंदबाजी के खिलाफ जूझती नजर आई.

वेस्ट इंडीज की टीम टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार जीत के करीब पहुंचने के बावजूद हार चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले वह मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौका गंवा बैठी और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कार्लोस ब्रैथवेट विजयी छक्का जड़ने से चूक गए.

दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है जबकि वेस्ट इंडीज उससे एक स्थान ऊपर है.

पहले दो विश्व कप 1975 और 1979 में जीतने वाली वेस्ट इंडीज की टीम ने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को हराकर मजबूत शुरुआत की थी लेकिन उसे लगतार सात मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.

अफगानिस्तान के कप्तान स्वदेश लौटने से पहले अंतिम बार अपने स्पिनरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.


Big News