अजित पवार पर बड़ी कार्रवाई, NCP विधायक दल नेता पद से हटाए गए
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अजित पवार को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है. उनकी जगह जयंत पाटिल को एनसीपी विधायक दल का नेता बना दिया गया है.
वहीं बीजेपी के साथ सरकार में शामिल होने पर एनसीपी नेता अजित पवार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने ठाणे में नारेबाजी की. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के चित्र पर जूते भी फेंके.
तेजी से बदलते घटनाक्रम में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और राकांपा नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. जैसे ही पवार के अप्रत्याशित कदम की खबर फैलनी शुरू हुई स्थानीय एनसीपी कार्यकर्ता ठाणे के नौपाडा क्षेत्र में स्थित पार्टी के जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर अजित के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.