महाराष्ट्र: देवेंद्र फडनवीस ने दिया इस्तीफा, कहा विपक्ष में बैठेंगे
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अजित पवार के इस्तीफे के बाद तीन दिन पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही एक महीने से चले आ रहे महाराष्ट्र के सियासी नाटक का लगभग अंत हो गया है. अब राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है.
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने के लगभग 24 घंटे पहले ही इस्तीफा दे दिया. अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद ही कहा जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस भी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
इस्तीफे की घोषणा करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित पवार ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है और हमारे पास अब बहुमत नहीं है. हम किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त नहीं करेंगे और विपक्ष में बैठेंगे.
वहीं अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि अजित पवार हमारे साथ हैं और उद्धव ठाकरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे. महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट को लेकर सुबह आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही यह कयास लगाया जा रहा था कि अजित पवार इस्तीफा दे देंगे.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर अपने आदेश में कहा कि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को 27 नवंबर को पांच बजे शाम से पहले विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करना होगा.
कोर्ट ने कहा कि पहले प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाए, इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ही फ्लोर टेस्ट करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि 27 नवंबर को सभी निर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण कर लें.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल(27 नवंबर) शाम पांच बजे से पहले निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण और उसके तुरंत बाद फ्लोर टेस्ट किया जाए.
कोर्ट ने कहा, ‘महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत के दौरान गुप्त मतदान नहीं होगा, पूरी प्रक्रिया पांच बजे तक पूरी हो जानी चाहिए.’
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘महाराष्ट्र विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्य 27 नवंबर को शपथ लेंगे’
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ‘हम महाराष्ट्र के राज्यपाल से अनुरोध करते हैं कि वह 27 नवंबर को विश्वास मत सुनिश्चित करें.’
यह भी पढ़ें- सिब्बल ने कसा अमित शाह पर तंज, कहा ‘देश के ऐसे चाणक्य को दाद देता हूं’