कोयंबटूर : सफाई कर्मचारी के 549 पदों के लिए इंजीनियर सहित 7,000 स्नातकों का आवेदन
तमिलनाडु के कोयंबटूर सिटी नगर निगम में ग्रेड-1 सफाई कर्मचारी के 549 पदों के लिए 7,000 स्नातक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें इंजीनियर भी शामिल हैं.
बीटेक कर चुके एक अभ्यर्थी अरुण कुमार ने कहा, ”मैं अपनी इंजीनियरिंग पूरी की लेकिन मुझे अपने क्षेत्र में नौकरी नहीं मिल सकी. मुझे अब नौकरी चाहिए. इसीलिए मैं यहां आया हूं.”
सेन्टर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी(सीएमआईई) की ओर से जारी डाटा के मुताबिक भारत में अक्टूबर महीने में बेरोजगारी की दर बढ़कर 8.5 फीसदी हो गई है. यह अगस्त 2016 के बाद से सबसे अधिक है. सितंबर महीने में बेरोजगारी की दर 7.2 फीसदी रही.
सीएमआईई के अनुसार अगस्त में 8.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर पिछले तीन सालों में सर्वाधिक रही.
सीएमआईई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जुलाई में 7 से 8 प्रतिशत के मुकाबले अगस्त में साप्ताहिक बेरोजगारी दर 8 से 9 प्रतिशत के बीच रही. एजेंसी ने बताया कि सितंबर 2016 के बाद से बेरोजगारी की यह दर सर्वाधिक है.
सीएमआईई के अनुसार अगस्त 2019 में शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 9.6 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 7.8 प्रतिशत रही. एजेंसी ने बताया कि पिछले साल अगस्त के मुकाबले इस बार अगस्त में ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई. अगस्त 2019 तक ग्रामीण क्षेत्र के रोजगार में साल दर साल 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं शहरी क्षेत्र में इसमें 0.2 प्रतिशत की दर से कमी हुई.
अगस्त 2016 के बाद बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
करदाता जहां खराब करों से जूझ रहे हैं और बेरोजगारी दर 45 सालों के सर्वाधिक स्तर पर है, ऐसे में क्रेडिट विश्लेषक घरेलू कर्जों में लगातार पनप रहे तनाव पर नजर बनाए हुए हैं. दशकों की सर्वाधिक बेरोजगारी दर ने घरेलू कर्ज पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव डाला है.
सर्वाधिक बेरोजगारी दर से घरेलू कर्ज पर पड़ा नकारात्मक प्रभाव