स्मिथ, वार्नर और बेनक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलियाई एशेज टीम में शामिल


along with smith and warner bencroft included in australian ashes squad

 

पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के साथ सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला के लिए शुक्रवार को आस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया.

यह तीनों बल्लेबाज पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के लिए निलंबित हुए थे. स्मिथ और पूर्व उपकप्तान वार्नर को 12 महीने के लिए निलंबित किया गया था, जबकि बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था।

विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद स्मिथ और वार्नर को पहले से ही टीम में जगह मिलने की उम्मीद जतायी जा रही थी.

बेनक्रॉफ्ट इंग्लैंड की काउंटी टीम डरहम की कप्तानी कर रहे हैं. इस सप्ताह आस्ट्रेलिया की दो टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में नाबाद 93 रन बनाकर उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की की.

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने एक बयान में कहा, ‘‘डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम में जगह बनाई है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘डेविड (वार्नर) और स्टीव (स्मिथ) को खुद को टेस्ट स्तर पर साबित करने का फायदा मिला जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने इस सत्र में काउंटी टीम डरहम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है.’’

टीम:

टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), कैमरन बेनक्रॉफ्ट, पैट्रिक कमिंस, मार्क्स हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन , मिशेल मार्श , माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, पीटर सिडल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड , डेविड वार्नर।


Big News