आंध्र प्रदेश: गोदावरी नदी में नाव पलटने से 12 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में एक नाव के पलट जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है. नाव में 61 लोग सवार थे. 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
ईस्ट गोदावरी के एसपी अदनान नईम ने कहा कि घटना के बाद 28 लोग अब भी लापता हैं. वहीं 23 लोगों को बचा लिया गया है.
गोदावरी नदी पिछले कुछ दिनों से पूरे उफान पर है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने स्थानीय मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिया है कि वे राहत कार्यों की निगरानी करें. आंध्र प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट के दो नाव को मौके पर भेज दिया गया है.
रेड्डी ने मृतकों के परिवारों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित नौका पर करीब 61 लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के करीब 11 सदस्य भी शामिल हैं. नौका कच्चुलुरु के पास पलट गई.