क्रिकेट जगत में क्यों हो रही है अश्विन की निंदा?
Twitter
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन की ओर से राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को आईपीएल के मैच में मांकड़िंग करने के बाद खेलभावना को लेकर बहस शुरू हो गई है.
अश्विन ने 25 मार्च को आईपीएल के मैच में दूसरे छोर पर खड़े बटलर को रन आउट किया जबकि इससे पहले उन्हें चेतावनी भी नहीं दी. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी दबाव के कारण जल्दी -जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे. इस प्रकार राजस्थान रॉयल्स वह मैच 14 रन से हार गया.
इससे पहले साल 2014 में इंग्लैंड टूर पर गई श्रीलंका की टीम के स्पीनर सुचित्रा सेनानायक ने भी मांकड़िंग नियम के चलते जोस बटलर को आउट किया था. लेकिन उस समय सेनानायक ने बटलर को पहले से ही चेतावनी दी थी.
वीनू मांकड़ के नाम पर इसे मांकड़िंग कहा जाता है क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1947 में सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था. इसमें गेंदबाज अगर गेंद डालने से पहले दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज से बाहर होने पर गिल्लियां बिखेर देता है तो उसे रन आउट माना जाता है.
आर अश्विन का तर्क
मैच के बाद आर आश्विन ने कहा,” मैने गेंद छोड़ी भी नहीं थी और वह क्रीज से बाहर आ गया था. हमने कोई गलती नहीं की. लेकिन मेरा मानना है कि ये मैच का रुख बदलने वाले पल हैं और बल्लेबाज को एहतियात बरतनी चाहिए.’’
रहाणे का बयान
रहाणे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम विवादित मसलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते. मैच रैफरी फैसला लेंगे. हम खेल भावना के साथ उसे स्वीकार करेंगे.’’
दिग्गजों की राय
डीन जोंस – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा ,‘‘ अश्विन को दोष मत दीजिए. यह नियमों के दायरे में है. यदि ऐसा है तो खेलभावना के विपरीत कैसे है. नियम बनाने वाले प्रशासक इसके लिए दोषी हैं.”
शेन वार्न – ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के कोच शेन वार्न ने आईपीएल के मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करने वाले आर अश्विन की कड़ी निंदा करते हुए उनकी हरकत को शर्मनाक और खेलभावना के विपरीत करार दिया.
स्कॉट स्टाइरिस – न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्काट स्टायरिस ने कहा ,‘‘ यह बटलर या अश्विन किसी की गलती नहीं है. टीवी अंपायर ने गलती की क्योंकि यह डैड बॉल होनी चाहिए थी .’’
माइकल वान – इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा ,‘‘ जोस बटलर को पहले चेताया गया होता तो इसमें कोई बुराई नहीं थी. उसने ऐसा नहीं किया तो वह सरासर गलत है. देखते हैं कि अब आईपीएल में ऐसा कितनी बार होता है.
इऑन मॉर्गन – जो मैने देखा, उस पर भरोसा नहीं हो रहा. युवा खिलाड़ियों के लिए गलत मिसाल कायम की गई. अश्विन को इस पर जरूर खेद होगा.