ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर विश्व कप की मजूबत दावेदार?
Twitter
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर आईसीसी द्वारा लगाया गया प्रतिबन्ध अब समाप्त होने जा रहा है. स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पिछले साल मार्च से बॉल टेम्परिंग के आरोप में ऑस्ट्रलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि क्या ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.
फिलहाल दोनों खिलाड़ियों की वापसी की राहें साफ दिखाई दे रही हैं क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी दुनिया के सबसे बड़े लीग आईपीएल में खेल रहे हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप में जाने वाली टीम में अपनी जगह बना लेते हैं तो फिर ऑस्ट्रलियाई टीम को हराने की चुनौती विश्व कप खेल रही हर टीम के सामने रहेगी.
पांच बार विश्व कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस बार कोई भी पसंदीदा टीम नहीं मान रहा था. लेकिन टीम के बेहतर होते प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर विश्व कप के लिए
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पसंदीदा टीम में शामिल किया जाने लगा है.
एक साल से ऑस्ट्रेलिया की टीम स्मिथ-वार्नर के बिना ही खेल रही है. इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में न होने के करण टीम का स्तर लगातार गिरता ही जा रहा था. स्मिथ और वार्नर की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच जिताएं हैं.
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को ऑस्ट्रेलिया में 70 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराया तो हर कहीं से स्मिथ और वार्नर की वापसी की मांग क्रिकेट जगत में उठने लगी.
टेस्ट क्रिकेट के बाद हुई वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रलियाई टीम की बड़ी किरकिरी हुई.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आई तो सभी को यही लग रहा था कि भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को एक तरफा सीरीज में हरा देगा. यह वह दौरा था जब ऑस्ट्रेलिया के तीन धुरंधर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा ही नहीं थे.
स्टीव स्मिथ और वार्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चोट के कारण बाहर थे.
भारत के कठिन दौरे में अपने प्रमुख खिलाड़ी न होने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दुनिया की नंबर एक टीम को 3-2 से हराकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया.
स्मिथ और वार्नर जैसे खिलाड़ियों के बिना सजी इस टीम की साल 2018 के बाद यह सबसे बड़ी जीत थी. समझने वाली बात यही है कि जो टीम पीछे एक साल से अपने प्रदर्शन से खुद निराश रही वही टीम अब क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में पहले से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
पाकिस्तान के खिलाफ चल रही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान की टीम को लगातार दो मैच हराकर सीरीज सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए हुए हैं. इसे देखकर तो यही लगता है कि एक बार फिर विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने मजबूत फॉर्म में आ गई है और छठी बार भी विश्व कप पर मजबूत दावेदारी पेश करने जा रही है.