हम मरने वालों की गिनती नहीं करते, सरकार देगी इसकी जानकारी: वायुसेना प्रमुख
वायुसेना प्रमुख वीएस धनोआ ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि वायु सेना मरने वालों की गिनती नहीं करती है. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान मरने वालों की संख्या इस पर निर्भर करती है कि ठिकाने पर कितने लोग मौजूद हैं.
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वायुसेना प्रमुख ने कहा, “हमारा निशाना टारगेट पर होता है. बालाकोट हवाई हमले में हताहत लोगों की जानकारी सरकार देगी.”
वीएस धनोआ पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमले के बाद पहली दफा प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित कर थे. यहां उन्होंने राफेल पर बात करते हुए कहा कि यह भारत के पास सितंबर तक आ जाना चाहिए.
हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि हवाई हमले के लिए इस्तेमाल किया गया मिग-21 आधुनिक तकनीक, रडार और हथियार से भी लैस एक बेहतर लड़ाकू विमान था.
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पर अपनी राय रखते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा, “राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन अभिनंदन की देश वापसी पर खुशी है.”
अभिनंदन का मिग 21 विमान 27 फरवरी की सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान क्रैश होकर पाक अधिकृत कश्मीर में जा गिरा था. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. पाकिस्तान करीब 60 घंटे बाद उन्हें रिहा किया गया है.
भविष्य में अभिनंदन के लड़ाकू विमान उड़ाने पर उन्होंने कहा, “हम किसी पायलट के सेहत को लेकर कोई समझौता नहीं करते हैं. अगर वो स्वस्थ होंगे तो विमान उड़ाएंगे. इसके लिए विंग कमांडर को सभी जरूरी इलाज मुहैया कराया जाएगा.”
धनोआ ने आगे कहा कि वायुसेना को 19 फरवरी को बेंगलुरु में एयर शो से पहले हुई दुर्घटना और कश्मीर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना का पता लगाना है.