BCCI ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी के लिए सरकार से मांगी इजाजत


bcci seeks permission from government to host pakistan women team

 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल होने वाली एक दिवसीय सीरीज में पाकिस्तान महिला टीम की मेजबानी करने के संबंध में सरकार से इजाजत मांगी है. ये सीरीज आईसीसी की वुमेन चैम्पियनशिप का हिस्सा है, जो 2021 में होने वाले वुमेन वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के लिए अहम है.

दरअसल इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. इसके बाद ही 2021 में महिला क्रिकेट विश्व कप में खेलने वाली टीमों का चयन होगा.

बीसीसीआई के लिए यह स्थिति काफी मुश्किल भरी है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव की वजह से पिछले छह साल में पुरुष टीमों के बीच द्विपक्षीय मैच नहीं हुए हैं.

बीसीसीआई के जेनरल मैनेजर सबा करीम ने 29 मई को खेल मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखकर मामले में बोर्ड का पक्ष स्पष्ट किया. महिला चैम्पियनशिप का आयोजन आईसीसी करता है. इसमें सभी टीमों को एक दूसरे के देशों में जाकर खेलना होता है. इस टूर्नामेंट में मिलने वाले प्वाइंट्स के आधार पर ही टीमों का चयन विश्व कप के लिए होता है.

चिट्ठी में कहा गया है, “खेल के शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान महिला टीम तीन ओडीआई के लिए भारत आएगी. जुलाई से नवंबर के बीच बीसीसाई खेल की मेजबानी करेगा इसलिए आईसीसी को सहमति देने से पहले सरकार से इजाजत लेनी जरूरी है.”

खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में हरी झंडी विदेश मंत्रालय को देनी है.

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,”पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्ते की वजह से पिछले साल सितंबर में पुरुष एशिया कप को यूएई में खेलना पड़ा था. अगर सरकार पाकिस्तान महिला टीम की मेजबानी करने की इजाजत नहीं देती है तो हमें कोई दूसरा रास्ता निकालना होगा. हम सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे.”

आईसीसी के फ्युचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के तहत 2019 से 2021 के बीच होने वाले मैचों में भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे. इसी साल अगस्त में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए इंडिया वेस्ट इंडीज का दौरा करेगी. ऐसा आईसीसी के मेंबर पार्टिसिपेशन अग्रीमेंट के तहत किया गया है.

2021 में होने वाले महिला विश्व कप की मेजबानी न्यूजीलैंड करेगा.

आईसीसी ढाई सालों तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इंडिया, न्यूजीलैड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबले का आयोजन करेगा. इसके बाद मेजबान न्यूजीलैंड और टॉप चार टीमें विश्व कप के लिए सीधे चुन ली जाएंगी. बाकि बची तीन टीमों को 2020 में क्रिकेट विश्व कप के क्वालिफायर मैच में खेलना होगा.

भारतीय महिला टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है.

आईसीसी के सूत्रों के मुताबिक, “यह अभी तक साफ नहीं है कि सरकार से इजाजत नहीं मिलने की स्थिति में भारत को अपना प्वाइंट गंवाना पड़ेगा. पाकिस्तान जाकर खेलने पर भी बादल मंडरा रहा है. अगर बीसीसीआई पाकिस्तानी टीम की मेजबानी नहीं करेगा तो फिर इस मामले से आईसीसी निपटेगा. और यह तथ्यों के बिना पर होगा. बीसीसीआई पर वक्त की पाबंदी नहीं है, फिर भी जल्द-से-जल्द खेल का शेड्यूल एलान करने की उम्मीद की जा रही है.”


Big News