धोनी मामले में आईसीसी के सभी नियम मानेगी बीसीसीआई
महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपिंग दस्ताने पर कथित सैन्य चिह्न के मामले में बीसीसीआई की नई प्रतिक्रिया सामने आई है. बीसीसीआई प्रमुख विनोद राय ने कहा है कि इस मामले में हम आईसीसी के नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी भी नियम के खिलाफ नहीं जाएंगे, हम खेल भावना से खेलने वाले देश हैं.
इससे पहले इस पूरे मामले में आईसीसी ने बीसीसीआई के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था. बीसीसीआई ने आईसीसी से इस मामले में लचीला रुख अपनाने की अपील की थी. हलांकि बीसीसीआई की तरफ से ये भी कहा गया था कि आईसीसी की ओर से अपील नहीं माने जाने पर इस मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे.
आईसीसी ने कहा था कि पांच जून को महेंद्र सिंह धोनी ने अपने विकेटकीपिंग दस्ताने पर सैन्य चिन्ह लगाकर जो मैच खेला, उसे आगे लगाकर उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
आईसीसी की ओर से कहा गया कि आईसीसी के कार्यक्रमों के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक कपड़ों या किसी दूसरे उपकरण पर कोई भी व्यक्तिगत संदेश या लोगो दिखाने की अनुमति नहीं है. इसके तहत विकेटकीपिंग दस्तानों पर दिखाए गए लोगो नियमों को तोड़ने वाले हैं.
आईसीसी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई ने कहा था कि यह कोई मामला नहीं है.
बीसीसीआई प्रमुख विनोद राय ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था,” हम आईसीसी के नियमों और मूल भावनाओं के हिसाब से खेलेंगे. अगर कोई विशेष नियम है तो हम उसका अनुसरण करेंगे, हम नियमों को नहीं तोड़ेंगे. अगर कोई छूट की संभावना होगी तो हम खिलाड़ियों के ‘दस्ताने’ पहनने का अनुरोध मांगेगे.”
वहीं खेल मंत्री किरण रिजूजू सरकार खेल से जुड़े संस्थानों को प्रभावित नहीं करती लेकिन जब मामला देश की भावनाओं से जुड़ा हो तो देश को अहमियत दी जानी चाहिए.
नियम के अनुसार आईसीसी इस बात की अनुमति नहीं देता कि कपड़ों या अन्य चीजों का उपयोग अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय संदेश देने के लिए हो.
सीओए चीफ विनोद राय ने बचाव करते हुए कहा था कि, “हमने बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को सूचना भेज दी है की धोनी के दस्तानों में जो चिह्न है उसका किसी व्यावसाय और धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.”
विनोद राय ने आगे कहा था कि धोनी के दस्तानों पर इंडियन पैरा स्पेशल फोर्सेज से सम्बन्धित कुछ भी नहीं है इसलिए यह पूरा मामला आईसीसी के नियमों के अंतर्गत नहीं आता है.
आईसीसी ने बीसीसीआई को आगाह किया था कि वह धोनी से अगले मैच में अपने दस्तानों से कथित सैन्य चिह्न को हटाने को लेकर बात करे.