भीमा कोरेगांव मामला: बंबई हाई कोर्ट ने ‘वॉर एंड पीस’ घर में रखने की वजह पूछी


Bhima Koregaon case: Court asks accused Vernon Gonsalves to keep 'war and peace' in house

 

एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी वी गोन्जाल्विस की जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रहे बंबई हाई कोर्ट ने आरोपी के कुछ किताबें और सीडी रखने के मकसद पर सवाल खड़ा किया.  इनमें लियो टॉलस्टाय की साहित्यिक कृति ‘वॉर एंड पीस’ सहित मार्क्सिस्ट आर्काइव्स, कबीर कला मंच द्वारा जारी सीडी ‘राज्य दमन विरोधी’ की रचनाएं शामिल हैं.

जस्टिस सारंग कोतवाल की एकल पीठ ने कहा, “सीडी ‘राज्य दमन विरोधी’ का नाम ही अपने आप में कहता है कि इसमें राज्य के खिलाफ कुछ है, वहीं ‘वॉर एंड पीस’ दूसरे देश में युद्ध के बारे में है. आपके (गोन्जाल्विस) पास घर पर ये किताबें और सीडी क्यों हैं? आपको अदालत को यह बताना होगा.”

जस्टिस ने शिक्षाविद गोन्जाल्विस और अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की है.

पुणे पुलिस ने एल्गार परिषद मामले में कई कार्यकर्ताओं के आवासों और दफ्तरों पर छापे मारे थे और गोन्जाल्विस को गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया.

पुलिस ने दावा किया था कि 31 दिसंबर 2017 को दिए गए भड़काऊ भाषणों की वजह से अगले दिन पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव गांव के आसपास जातीय हिंसा भड़की थी. भीमा कोरेगांव की लड़ाई के 200 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में हिंसा भड़की. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा कुछ अन्य घायल हो गए थे.

पुलिस परिषद के आयोजन से कथित रूप से नक्सली तार जुड़े होने की जांच कर रही है.

मामले में कार्यकर्ताओं और शिक्षाविद शोमा सेन, रोना विल्सन, सुधा भारद्वाज, अरुण फरेरा और गौतम नवलखा को भी गिरफ्तार किया गया था.

गोन्जाल्विस के वकील मिहिर देसाई ने कोर्ट में कहा कि पुणे पुलिस ने उनके खिलाफ पूरे मामले को कुछ ई-मेल और पत्रों के आधार पर तैयार किया जो अन्य लोगों के कंप्यूटरों से मिले थे.

देसाई की दलील थी, ‘‘इनमें से एक भी पत्र या ईमेल गोन्जाल्विस ने नहीं लिखा या उन्हें संबोधित नहीं था. इसलिए उनके खिलाफ किसी ठोस सबूत के अभाव में गोन्जाल्विस को जमानत से इनकार नहीं किया जाना चाहिए.’’

जमानत अर्जी का पुणे पुलिस की वकील अरुणा पई ने विरोध किया.


Big News