सत्ता में हिस्सेदारी के 50-50 फॉर्मूले पर सच बोले बीजेपी: राउत


shiv sena will not take part in nda meeting says sanjay raut

 

शिवसेना ने महाराष्ट्र में सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी की अपनी मांग को दोहराया है और बीजेपी से ‘सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी के फार्मूले’ (50:50) पर सच बोलने को कहा.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने यह मांग मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना के वरिष्ठ नेता दिवाकर राउते के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के तुरन्त बाद की.

राज भवन के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं की यह मुलाकात सिर्फ ‘शिष्टाचार भेंट’ थी. दोनों नेता राज्यपाल कोश्यारी से अलग-अलग मिले हैं.

यह मुलाकात राज्य में नई सरकार बनाने को लेकर गठबंधन सहयोगियों बीजेपी-शिवसेना के बीच सत्ता को लेकर जारी गतिरोध के बीच हुई है.

राउत ने एक टीवी चैनल को बताया कि राज्यपाल के साथ राउते की बैठक में ‘कुछ भी राजनीति नहीं’ है.

जब उनसे पूछा गया कि यदि इस वर्ष के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और फडणवीस के बीच बने सत्ता में हिस्सेदारी के फॉर्मूले से बीजेपी इनकार करती है तो क्या रूख अपनाया जाएगा तो राउत ने कहा, ”बीजेपी राम का नाम पुकारती है. आप (बीजेपी) राम मंदिर बनाने जा रहे हैं. राम ‘सत्यवचनी’ थे, इसलिए उन्हें इस (फॉर्मूले) पर सच बोलना चाहिए.’

इससे पूर्व शिवसेना ने ‘शोले’ फिल्म में रहीम चाचा के डायलॉग ‘…..इतना सन्नाटा क्यों है भाई?’ का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र में बीजेपी की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने देश में आर्थिक सुस्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है, ‘…..इतना सन्नाटा क्यों है भाई????” इस संवाद के माध्यम से पार्टी ने देश और महाराष्ट्र में छाई आर्थिक सुस्ती को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

राज्य में 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने 105, शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, राकांपा 54 और कांग्रेस 44 सीटों पर विजयी रही.


Big News