तेलंगाना में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण लागू नहीं होने देगी बीजेपी : अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी तेलंगाना में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी. उन्होंने कहा कि, “हम न धर्म के आधार पर आरक्षण देंगे और न ही किसी को देने देंगे.”
शाह ने कहा कि बीजेपी तेलंगाना सरकार को अल्पसंख्यकों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की इजाजत नहीं देगी.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले वारंगल जिले में पार्कला की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, “तेलंगाना सरकार राज्य में मुस्लिमों के लिए नौकरियों और शिक्षा में चार प्रतिशत कोटा को बढ़ाकर 12 प्रतिशत करना चाहती है. राज्य सरकार ने यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.”
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के फैसले को असंविधानिक बताते हुए शाह ने सवाल किया कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत तय की है, तो फिर टीआरएस किसका आरक्षण कम करके अल्पसंख्यकों को आरक्षण दे रही है.
इससे पहले के चंद्रशेखर राव अपने चुनावी भाषणों में मोदी सरकार पर मुस्लमानों का कोटा नहीं बढ़ाने के लिए निशाना साध चुके हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए हमेशा खड़ी रहेगी.
तेलंगाना के अपने एक दिवसीय दौरे पर शाह ने कहा कि, “टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर ने विधानसभा चुनाव समय से पहले कराकर चुनाव का खर्च बढ़ा दिया है. वह चुनाव पहले कराकर परिवार को राजनीति में लाना चाहते हैं.”
अमित शाह अपने भाषण में कांग्रेस पर भी निशाना साधते नजर आए. उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस ने 13 वित्त आयोग में 16,596 करोड़ रुपए दिए हैं. जबकि बीजेपी सरकार ने तेलंगाना को 1.15 लाख करोड़ रुपए दिए जो कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए से सात गुना ज्यादा है.”