बीजेपी को नहीं मिलेगा बहुमत, सभी दलों को साथ लेकर चलना होगा: नरेश गुजराल


bjp will not get majority: naresh gujral

 

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर जैसे-जैसे पहुंच रहा है वैसे-वैसे ये बहस तेज हो रही है कि क्या कोई दल सीधे तौर पर बहुमत पाने जा रहा है. इस बीच भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के बेटे नरेश गुजराल ने कहा है कि किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा.

शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल ने पीटीआई से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्पष्ट बहुमत ना मिलने की स्थिति में जो भी प्रधानमंत्री बने उसे स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सबको साथ लेकर चलना चाहिए.

नरेश गुजराल की पार्टी शिरोमणि अकाली दल बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन में साझीदार है.

उन्होंने कहा, “शायद बीजेपी स्पष्ट तौर पर बहुमत ना पाए, लेकिन एनडीए को बहुमत मिल जाएगा.” गुजराल ने कहा, “मैं वास्तविकता में विश्वास करने वाला इंसान हूं, और मानता हूं कि कोई पूर्ण बहुमत पाने नहीं जा रहा है, लेकिन एनडीए की नैय्या पार लग जाएगी और ये एक स्थायी सरकार बनाएगा.”

जब उनसे पूछा गया कि अगर बीजेपी को बहुमत नहीं मिलता है, तो गठबंधन का नेता कौन होगा, इस पर सांसद ने कहा कि इसका निर्णय पार्टी करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र में उनके बड़े सहयोगी को चाहिए कि वे सभी दलों को पर्याप्त मौके दें, यही लोकतंत्र के लिए अच्छा रहेगा.

गुजराल ने देश में राजनीतिक बहस के गिरते स्तर को लेकर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को समझना चाहिए कि वे राजनीतिक विरोधी हैं, ना कि दुश्मन.

उन्होंने कहा कि वे दोनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस से अपील करना चाहेंगे कि वे एक-दूसरे पर टिप्पणी करते समय संयम बरतें. वे बोले, “भारत के लोग अपने नेताओं से अपेक्षा रखते हैं कि वे एक-दूसरे की कद्र करें.”

राज्य में बीजेपी-एसएडी गठबंधन के बारे में पूछने पर वे साफ कहते हैं कि पंजाब में एनडीए 13 में से कम से कम आठ सीटें जीतेगा.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 10 सीटों पर लड़ाई में है और बीजेपी तीन सीटों पर बेहतर कर रही है. बीते लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने पंजाब में छह सीटें जीती थी. जिसमें से चार एसएडी और दो बीजेपी को मिली थीं.


Big News