पर्यावरण सुरक्षा पर बोलसोनारो के विरोधी बोल
ट्विटर
ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के मामले में उनका देश किसी भी तरह से दुनिया का कर्जदार नहीं है. धुर दक्षिणपंथी नेता पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते का विरोध करते रहे हैं.
वह चिली में आयोजित पीआरओएसयूआर की बैठक में बोल रहे थे. ये दक्षिण अमेरिकी नेताओं का समूह है.
बोलसोनारो ने कॉप-25 की मेजबानी के लिए चिली के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया. चिली कॉप के इस 25वें सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है.
इससे पहले इस सम्मेलन का आयोजन ब्राजील में होने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन बोलसोनारो ने इसे अपने देश में आयोजित कराने से इनकार कर दिया.
बोलसोनारो का कहना था कि इसके उद्देश्यों को पाना असंभव है. उन्होंने कहा, ‘‘ हम वह समझौता नहीं कर सकते जिसके कुछ लक्ष्य पाए ना सकें. पर्यावरण सुरक्षा की बात की जाए तो ब्राजील दुनिया का कर्जदार नहीं है.”
सीओपी (कॉप) यानी कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का एक प्रयास है. इसे संयुक्त राष्ट्र फ्रेम वर्क ऑन क्लाइमेट कंट्रोल के तहत आयोजित किया जाता है.
इसकी शुरुआत साल 1995 में जर्मनी के बर्लिन शहर से हुई थी. तब से अब तक 24 बार ये सम्मलेन हो चुका है. इसका 25वां सम्मेलन दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में होना था, लेकिन दक्षिणपंथी नेता बोलसोनारो के राष्ट्रपति बनने के बाद ब्राजील ने अपने कदम वापस खींच लिए.