बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री


Johnson's decision to suspend Parliament by UK court is illegal : court

 

ब्रिटेन के सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुना गया है.

बोरिस जॉनसन, जेरमी हंट को हरा कर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं. जेरमी हंट इस वक्त ब्रिटेन के विदेश मंत्री हैं.

टेरिजा मे के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का चुनाव कराया गया था जिसमें 55 वर्षीय बोरिस जॉनसन को जीत मिली है.

बोरिस जॉनसन नए प्रधानमंत्री के तौर पर 24 जुलाई को पद संभालेंगे.

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने बोरिस जॉसन को जीत की बधाई दी है.

बोरिस जॉसन को 92,153 वोट मिले जबकि जेरमी हंट को 46,656 वोट मिले हैं.

ब्रिटेन की सरकार को इस साल 31 अक्टूबर तक यूरोपियन यूनियन से अलग होने की प्रक्रिया पूरी करनी है.

आने वाले तीन महीनों तक बोरिस जॉनसन के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वे किस प्रकार ब्रिटेन को ब्रेग्जिट डील को अंजाम देते हैं. दरअसल बोरिस जॉनसन पहले ही कह चुके हैं कि 31 अक्टूबर तक वे हर हाल में ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से बाहर करने वाले हैं चाहे सौदे के साथ या सौदे के बिना.

जेरमी हंट ने भी जीत के बाद जेरमी हंट ने ट्वीट कर बधाई दी है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बोरिस जॉसन को जीत की बधाई दी है.

बोरिस जॉनसन ने भी अपनी जीत के बाद ट्वीट में वही बात कही है जो वे अपने भाषणों में कहा करते हैें कि “डिलीवर ब्रेग्जिट डीफिट कॉर्बिन”

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ब्रिटिश परिवार के अंदर जन्मे बॉरिस जॉनसन के पास अमेरिकी और ब्रिटिश दोनों नागरिकता मौजूद है.

बोरिस जॉनसन ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की है. सन् 1986 में वो ऑक्सफोर्ड यूनियन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे.

बाद में, उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत सन् 1987 में बतौर पत्रकार ‘द टाइम्स’ अखबार से शुरुआत की थी. उन्होंने वहां प्रशिक्षु पत्रकार के तौर पर काम किया था. मगर उन्हें एक साल के अंदर ही बर्खाश्त कर दिया गया था. फिर उन्होंने कई पत्रकारिता संस्थानों में काम किया.

बोरिस जॉनसन के साथ विवादों का पुराना नाता रहा है. एक पत्रकार के तौर पर उन्होंने किंग एड्वर्ड 2 और उसके समलैंगिक प्रेमी को लेकर एक लेख में मनगढ़ंत उल्लेख किया था जिसकी वजह से उन्हें नौकरी से बर्खाश्त किया गया था.

इसके बाद उन्हें एक पत्रकार के साथ ‘एक्यट्रा मैरिटल अफेयर’ पर झूठ बोलने के इलजाम में शैडो आर्ट मिनिस्ट्री और कंजर्वेटीव पार्टी के उपाध्यक्ष पद से भी हटाया जा चुका है.

सन् 2007 में जब लेबर पार्टी ने बिना चुनाव कराए टोनी ब्लेयर की जगह गॉडन ब्राउन को ब्रिटेन का राष्ट्रपति बनाया गया था तो बोरिस जॉनसन ने इस घटना को ‘एक महल का तख्तापलट’ कहा था.

तकरीबन एक साल पहले चेहरे पर नकाब लगाने वाली मुस्लिम औरतों के लिए उन्होंने ‘पत्रपेटी’ शब्द का इस्तिमाल किया था. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.


Big News