ब्राजील: दक्षिणपंथी सरकार बनने के दो महीने बाद पूर्व राष्ट्रपति टेमर गिरफ्तार


Brazil former president michel temer arrested

 

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति मिशेल टेमर को गिरफ्तार कर लिया गया है. परमाणु संयत्र निर्माण में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही पुलिस ने 21 मार्च को उन्हें रियो डि जेनेरियो से गिरफ्तार किया.

परमाणु संयंत्र एंग्रा-3 के निर्माण में कथित रिश्वत की जांच के चलते ये गिरफ्तारी की गई है. टेमर के वकील ने गिरफ्तारी की पुष्टी की.

टेमर, साल 2016 से 2018 तक राष्ट्रपति थे. उन्होंने ये पदभार दिल्मा रूसेफ के महाभियोग के बाद संभाला था. इससे पहले वो छह साल तक रूसेफ के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.

बीते साल अक्टूबर में हुए चुनावों में उन्हें जेयर बोलसोनारो से हार का सामना करना पड़ा था.

बोलसोनारो एक धुर-दक्षिणपंती और पूर्व सैन्य अधिकारी हैं. उनपर भी भ्रष्टाचार घोटालों में संलिप्त होने का आरोप है.

इस गिरफ्तारी के बाद ब्राजील की राजनीति में उथल-पुथल मच गई. जिसका नतीजा ये हुआ कि ब्राजील की मुद्रा में एक फीसदी की गिरावट हुई. साथ ही बोवस्पा स्टॉक इंडेक्स भी 1.5 फीसदी लुढ़क गया.

माना जा रहा है कि इस मामले में कई दूसरे प्रमुख राजनेताओं की गिरफ्तारी भी हो सकती है. खबर के मुताबिक मामले में जांच कर रहे अधिकारी टेमर के बाद अब पूर्व ऊर्जा मंत्री मोरेरा फ्रेंको की गिरफ्तारी भी कर सकते हैं.

अखबारों के मुताबिक टेमर के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट 20 मार्च को रियो के 7वें संघीय अपराध न्यायालय के न्यायाधीश ने जारी की थी. टेमर पर भ्रष्टाचार का आरोप उनके राष्ट्रपति के कार्यकाल में लगा था. टेमर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.


Big News