वाशिंगटन: कूटनीतिक विवाद के बीच ब्रिटेन के राजदूत सर किम दारोच का इस्तीफा
केबल लीक को लेकर जारी कूटनीतिक विवाद के बीच अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत सर किम दारोच ने इस्तीफा दे दिया है. ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है.
विदेश कार्यालय में सबसे वरिष्ठ अधिकारी साइमन मैकडोनल्ड को लिखे अपने पत्र में दारोच ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा उनके खिलाफ की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों का मतलब है कि वे अब अपने पद पर और अधिक नहीं रह सकते.
अपने पत्र में दारोच ने लिखा, दूतावास से आधिकारिक दस्तावेजों की लीक के बाद मेरे पद और इस पद की समयावधि के बारे में भारी अनुमान लगाए जा रहे थे.”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं इन अनुमानों पर विराम लगाना चाहता हूं. वर्तमान की परिस्थितियां जिस तरह से मैं चाहता हूं, उस तरह से अपनी जिम्मेदारियां निभाना असंभव कर रही हैं.”
दारोच के पत्र के जवाब में साइमन मैकडोनल्ड ने कहा कि उन्होंने बहुत खेद के साथ दारोच का इस्तीफा स्वीकार किया है.
मैकडोनल्ड ने पूरे विवाद के दौरान दारोच के व्यवहार की भी प्रशंसा की.
उन्होंने कहा, “जैसा आपने अपने पूरे करियर में व्यवहार किया, वैसे ही इस बार भी आपने संतुलित, सम्मानजनक और प्रोफेशनल तरीके से व्यवहार किया.”
दारोच के इस्तीफे पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने भी टिप्पणी की.
उन्होंने कहा, “दारोच ने जीवनपर्यंत देश की सेवा की. हम उनके ऋणी हैं.”
लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने दारोच के साथ हुए व्यवहार को गलत ठहराते हुए कहा कि उन्होंने एक लंबे समय तक देश की सेवा की.