कान फिल्म फेस्टिवल में दिखा दुनियाभर के सिने कलाकारों का जलवा
72वें कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. 14 मई को जिम जार्मुश की अमेरिकन कॉमेडी ‘द डेड डोन्ट डाई’ की स्क्रीनिंग से फेस्टिवल का आगाज हुआ है. 25 मई तक यह फिल्म फेस्टिवल चलेगा. इस दौरान रेड कार्पेट पर दुनियाभर के सिने कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. ज्यूरी प्रेसिडेंट अलेक्जेन्ड्रो गोंजालेज इनारेटू और ज्यूरी सदस्य एले फैनिंग दक्षिण फ्रांस के कान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए फोटो पोज देते हुए.
इस बार पाम डी ओर, अन सर्टेन रिगार्ड, कैरेस डी ओर, शॉर्ट फिल्म जैसी कैटेगरी में कोई भी भारतीय फिल्म नहीं पहुंच सकी है. पाम डि ओर को ऑस्कर अवार्ड के समकक्ष माना जाता है. पिछले साल 2018 में भारतीय फिल्म मंटो ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ कैटेगरी में शामिल थी. अभिनेत्री विक्टोरिया सिल्वसटेड रैंप करती हुईं.
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट कोलकाता के तीन पूर्व छात्रों की शॉर्ट फिल्म, भारतीय अमेरिकी शेफ विकास खन्ना की फिल्म द लास्ट कलर भारत की मौजूदगी बनाए रखेंगे. फिल्म फुलमनिया और लोहरदगा की स्क्रीनिंग 15 मई को कान फिल्म फेस्टिवल में होगी. फ्रांसीसी अभिनेता, निर्देशक, पटकथा लेखक, फिल्म निर्माता और रेडियो व्यक्तित्व और्ड बेयर पोज देते हुए.
अपनी ख़ूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर सेलेना गोमेज़ का जलवा कान फिल्म फेस्टिवल में भी दिखा.
मानद पाम डी ओर अवॉर्ड फ्रांस के अभिनेता एलेन डेलन को दिया जा रहा है. स्वतंत्र अवॉर्ड कैटेगरी का डायरेक्टर्स फोर्टनाइट अवॉर्ड ‘कैरेस डी ओर’ अमेरिकन फिल्म मेकर जॉन कार्पेन्टर को दिया जाएगा. पियरे एन्जेनेक्स एक्सीलेंस इन सिनेमेटोग्राफी के लिए ब्रूनो डेलबोनल को चुना गया है. ज्यूरी सदस्य योरगोस लैंथिमोस(बांया), इनकी बिलाल, एलिस रोहरवाचेर, इले फैनिंग, मैमोना एन डिआये और ज्यूरी प्रेसिडेंट अलेक्जेन्ड्रो गोंजालेज इनारेटू फोटोग्राफर के सामने पोज देते हुए.
कान फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन राजनीतिक मुद्दों से भी माहौल गरमाया रहा. मैक्सिको के फिल्मकार अलेक्जेन्ड्रो गोंजालेज इनारेटू ने यूएस-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाए जाने का विरोध किया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना ज्यूरी प्रमुख अलेक्जेन्ड्रो ने कहा कि सरकार जनता को बरगलाने का काम कर रही है. उन्होंने आव्रजन के मुद्दे पर बनी वर्चुअल रियालिटी फिल्म कार्ने वाई एरिना पर अपना कॉमेंट देते हुए कहा कि थियेटर में फिल्म देखना एक सामुदायिक अनुभव है. कान में ज्यूरी सदस्य पावेल पावलीकोवस्की(बायां), इले फैनिंग फोटोग्राफर के लिए पोज देते हुए.
भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, हुमा कुरैशी, मल्लिका शेरावत फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगी. प्रियंका चोपड़ा पहली बार फिल्म फेस्टिवल में भाग ले रही हैं. परमाणु फिल्म की अभिनेत्री डायना पेंटी भी पहली बार इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी. अभिनेत्री हिना खान फेस्टिवल में भाग लेने के लिए कान पहुंच चुकी हैं.
संगीतकार एआर रहमान फ्रांस के कान में अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘ले मस्क’ के प्रोमोशन के लिए पहुंचे हैं. ये एक वर्चुअल रियलिटी फिल्म है. रहमान ने इफ्तार की फोटो शेयर की है.
दीपिका पादुकोण 16 मई को कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कारपेट पर वॉक करेंगी. शादी के बाद दीपिका का ये पहला कान फिल्म फेस्टिवल होगा. पिछली बार वह प्रिसेंस लुक में नजर आईं थी.
सोनम कपूर 20 और 21 मई को फ्रेंट रिवेरा में नजर आएंगी. कंगना रनौत 16-18 मई के बीच दूसरी बार रेड कारपेट पर वॉक करती दिख सकती हैं. ऐश्वर्या 19 मई को रेड कार्पेट पर वॉक कर सकती हैं. पिछली बार वह नीले रंग की लिपिस्टिक के साथ नजर आईं थी.
अमेरिकी गायिका, अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर जेसिका पोज देती हुईं. इन्हें दक्षिण कोरियाई समूह गर्ल्स जेनरेशन के पूर्व सदस्य के रूप में उनके काम के लिए जाना जाता है.
अमेरिकी अभिनेत्री और फैशन मॉडल इला फैनिंग रेड कार्पेट पर पोज देती हुईं. वह अभिनेत्री डकोटा फैनिंग की छोटी बहन हैं.
कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय दल भी पहुंचा हुआ है. सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मूवी प्रोजेक्ट के लिए टैक्स में छूट और अनुदान दे रही है. भारत में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच होने जा रहा है.
अराया ए हरगेट अभिनेत्री, मॉडल, होस्ट, टीवी व्यक्तित्व और कवर गर्ल हैं. डोकसम सिथोंग में उनकी भूमिका को लेकर उन्हें प्रसिद्धि मिली. उनकी मां थाई हैं और पिता अमेरिकी हैं.