हिंसक विद्रोह मामले में कैतेलोनिया के अलगाववादी नेताओं को लंबी कैद की सजा


catalan separatist leaders given long sentences

 

स्पेन के कैतेलोनिया प्रांत के नौ अलगाववादी नेताओं को दो साल पहले क्षेत्र की स्वतंत्रता के लिए किए गए विफल हिंसक विद्रोह के मामले में स्पेन के सुप्रीम कोर्ट ने लंबी कैद की सजा सुनाई है. हालांकि, इन अलगाववादी नेताओं का हिंसक विद्रोह के दौरान हुई हिंसा से कोई संबंध स्थापित नहीं हुआ, लेकिन उन्हें देशद्रोह के छोटे मामलों और पब्लिक फंड का दुरुपयोग करने के लिए दोषी पाया गया है.

कैतेलोनिया प्रांत के पूर्व उप-राष्ट्रपति ओरिओल जुंकुरास को देशद्रोह और पब्लिक फंड का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया है और उन्हें 13 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

वहीं प्रांत के पूर्व विदेश मंत्री राउल रोमेवा को भी इन्ही मामलों में दोषी पाया गया है और 12 साल कैद की सजा सुनाई गई है. प्रांत के पूर्व सरकारी प्रवक्ता जोर्डी तुरुल और पूर्व श्रम मंत्री डोलोर्स बस्सा को भी इन्ही मामलों में 12 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

कैतेलोनिया प्रांत की संसद के पूर्व स्पीकर कार्मे फोर्साडेल को साढ़े ग्यारह साल कैद की सजा मिली है, वहीं पूर्व गृह मंत्री जोकिम फोर्न और क्षेत्रीय मंत्री जोसेफ रुल को साढ़े दस साल की सजा मिली है.

दो प्रभावशाली और कैतेलोनिया प्रांत की पूर्ण स्वतंत्रता के हिमायती राजनीतिक कार्यकर्ताओं जोर्डी क्विक्जार्ट और जोर्डी सांचेज को देशद्रोह का दोषी पाया गया है और दोनों को नौ साल कैद की सजा दी गई है. वहीं तीन अन्य अलगाववादी नेताओं पर जुर्माना लगाया गया है.

स्पेन की सुप्रीम कोर्ट में यह फैसला सात जजों ने सुनाया. यह फैसला चार महीने की सुनावाई के बाद आया है. कहा जा रहा है कि दो साल पहले कैतेलोनिया प्रांत में हुआ हिंसक विद्रोह जनरल फ्रैंको की मौत के बाद स्पेन में स्थापित हुए लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ा राजनीतिक संकट था.

सजा सुनाए जाने के बाद जुंकुरास ने ट्वीट करते हुए कहा ‘हम और मजबूती के साथ वापस लौटेंगे. हमारे अंदर और ज्यादा विश्वास होगा. सभी का धन्यवाद. लड़ते रहो!’


Big News