बर्नी सैंडर्स के समाजवादी विचारों से डरे हुए हैं नरमपंथी डेमोक्रेट्स
Countable
2020 के आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डोनल्ड ट्रंप पूर्व अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपना प्रतिद्वंदी मान रहे हैं. वहीं कुछ नरमपंथी डेमोक्रेट नेताओं को डर है कि बर्नी सैंडर्स अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीत सकते हैं.
केंद्रवादी डेमोक्रेटिक नेताओं के एक समूह ‘तीसरा रास्ता’ ने हाल ही में कहा कि वे डेमोक्रेट्स की मदद करने के लिए हैं, लेकिन उन्हें मुफ्त में सेवाएं प्रदान करने का विचार पसंद नहीं आ रहा है, इसकी जगह सबके लिए समान अवसर उपलब्ध कराने का विचार ज्यादा अच्छा है.
इस मोर्चे में शामिल एक सीनेटर हाइडी हीटकैंप कहते हैं कि वे मेडिकेयर जैसी योजनाओं के विरोधी नहीं है, लेकिन उनके द्वारा इकट्ठा किया गया डेटा इसे लेकर उन्हें आशंकित करता है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इकट्ठा किए गए डेटा में इस योजना के समर्थन में 17 प्वाइंट्स का अंतर है.
इस मोर्चे में शामिल टोलेसन की मेयर अन्ना तोवर का कहना है कि स्टूडेंट लोन को माफ करने की बात पूरी तरह से खोखली है और खैरात की तरह प्रतीत हो रही है.
इस मोर्चे में शामिल नेता ना केवल डेमोक्रेट उम्मीदवारों के प्रस्तावों की आलोचना कर रहे हैं, बल्कि डोनल्ड ट्रंप का समर्थन भी कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों से कोई खासी दिक्कत है, बस वे बर्नी सैंडर्स को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीतते हुए नहीं देखना चाहते हैं.
यह बात इससे पता चलती है कि वे एलिजाबेथ वॉरेन को लेकर सकारात्मक हैं, जबकि एलिजाबेथ वॉरेन को वैचारिक रूप से बर्नी सैंडर्स का करीबी माना जाता है.
वे कहते हैं कि एलिजाबेथ वॉरेन डेमोक्रेटिक कैपिटलिज्म को आगे बढ़ा रही हैं, जबकि सैंडर्स पूरी तरह से समाजवादी हैं.
इसी मोर्चे में शामिल जोन कोवेन का कहना है कि हमें बर्नी के विचारों और प्रस्तावों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरने की जगह इन विचारों से बचना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि बर्नी जैसा कोई स्वघोषित समाजवादी डोनल्ड ट्रंप को हरा पाएगा.