मोदी का कार्यक्रम प्रसारित न करने पर दूरदर्शन की महिला अधिकारी की छुट्टी
दूरदर्शन की एक सहायक निदेशक को उनके खिलाफ ‘‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’’ के बाद निलंबित कर दिया गया है. मामला प्रधानमंत्री के दौरे की दूरदर्शन कवरेज से जुड़ा हुआ है.
प्रसार भारती की ओर से एक अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक आदेश में निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है. इसमें कहा गया कि चेन्नई में दूरदर्शन केन्द्र की सहायक निदेशक (कार्यक्रम) आर. वासुमति को संबंधित नियमों के तहत ‘तत्काल प्रभाव’ से निलंबित किया जाता है.
आर वासुमति चेन्नई दूरदर्शन केंद्र की सहायक निदेशक हैं. उन्होंने आईआईटी मद्रास में प्रसारित होने वाले मोदी के भाषण को प्रसारित होने से रोक दिया था.
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यह मामला 30 सितंबर को चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे की दूरदर्शन कवरेज से जुड़ा है.
प्रधानमंत्री ने ‘इंडिया सिंगापुर हैकेथॉन’ 2019 और मद्रास आईआईटी के 56वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था. उन्होंने हैकेथॉन विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए थे.
प्रसार भारती से जुड़े एक सूत्र ने इंडिया टूडे टीवी को बताया कि कार्यक्रम प्रसारित होने से पहले सहायक निदेशक ने ईमेल भेज के अपने सीनियर से पूछा था कि क्या यह कार्यक्रम लाइव जाएगा. इसके बाद उन्हें यह निर्देश दिया गया था कि भाषण और कार्यक्रम का प्रसारण लाइव करना है.
प्रसार भारती के एक अधिकारी ने बताया कि स्पष्ट आदेशों के बावजूद वसुमति ने ऐसा नहीं किया तो साफ तौर पर उनकी लापरवाही दर्शाता है.
हालांकि एक दिन बाद प्रसार भारती की ओर से जारी पत्र में सार्वजनिक प्रसारक (प्रसार भारती) ने कहा कि 1965 के केंद्रीय सिविल सेवा नियमों के तहत वसुमति को निलंबित कर दिया गया है.
इससे पहले मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया था जो डीडी पोढीगई पर लाइव प्रसारित हुआ था.