चीन ने हांगकांग पर अमेरिकी नेताओं के बयानों का खंडन किया


hong kong potesters threw petrol bombs

 

चीन ने हांगकांग को लेकर कई अमेरिकी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों का खंडन किया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ये बयान सच को विकृत कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएस हाउस स्पीकर पेलोसी, सीनेटर मैककॉनेल, सीनेटर रूबियो और कांग्रेसमैन योहो ने 12 अगस्त को ट्वीट करते हुए कहा था कि हांगकांग पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का हिंसात्मक दमन किया है और केंद्रीय चीनी सरकार ने हांगकांग में लोकतंत्र और स्वतंत्रता को पूरी तरह से खत्म कर दिया है.

चीनी विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने कहा कि इन बयानों में मानवाधिकारों के लिए संघर्ष के नाम पर किए जा रहे हिंसक अपराधों को जायज और जानबूझकर हांगकांग पुलिस के कर्तव्य को हिंसात्मक दमन ठहराया गया है, जबकि पुलिस केवल कानून का पालन कर रही है, अपराध से लड़ रही है और सामाजिक व्यवस्था को कायम रख रही है.

प्रवक्ता ने आगे कहा कि इन बयानों ने हांगकांग के लोगों को ना केवल एसएआर सरकार बल्कि केंद्रीय चीनी सरकार का भी विरोध करने के लिए उकसाया है.

उन्होंने कहा कि ये लोग बस दुनिया में उथल-पुथल देखना चाहते हैं.

प्रवक्ता ने आगे कहा कि अमेरिका ने बार-बार इस बात से इनकार किया है कि हांगकांग में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों में उसका हाथ नहीं है. हालांकि, इन बयानों ने साफ और नए ढंग से दुनिया को दिखा दिया है कि अमेरिका इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल है.

प्रवक्ता ने प्रश्न पूछा, “अमेरिका में कांग्रेस के सदस्यों को कानून बनाने वाला कहा जाता है. मैं वहां के कानून निर्माताओं और सीनेटरों से पूछना चाहूंगी- आप कानून बनाने वाले हैं या तोड़ने वाले?”

उन्होंने आगे कहा, “हांगकांग पूरी तरह से चीन का आंतरिक मसला है. अमेरिकी नेता इस मसले पर टिप्पणी करने के ना तो हकदार हैं और ना ही योग्य. अपने काम से काम रखिए. हांगकांग से आपका कुछ भी लेना-देना नहीं है.”


Big News