चीन ने अमेरिका से ‘ताकत का गलत इस्तेमाल ना करने’ की अपील की


china urges usa to not to misuse its powers

 

चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने अपने ईरानी समकक्ष से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका को ताकत का ”गलत” इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि उसे बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहिए.

चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार वांग ने तीन जनवरी को इराक में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का हवाला देते हुए जावद जरीफ से कहा, ”घातक अमेरिकी सैन्य अभियान अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मूल नियमों का उल्लंघन करता है और इससे क्षेत्र में तनाव और अशांति बढ़ेगी.”

बगदाद में तीन जनवरी को तड़के अमेरिकी ड्रोन हमले में कुद्स फोर्स के प्रमुख सुलेमानी की मौत हो गई थी. अमेरिका के इस कदम से क्षेत्र में अमेरिका एवं ईरान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है.

ईरान ने इसका बदला लेने की बात कही है, वहीं चीन समेत कई देशों ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

मंत्रालय के अनुसार वांग ने जरीफ से बातचीत में कहा, ”चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अधिक बल प्रयोग का विरोध करता है. सैन्य तरीकों के इस्तेमाल और अत्यंत दबाव बनाने का कोई मतलब नहीं है.”

चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य और ईरान का अहम सहयोगी है. वह ईरान से तेल का प्रमुख खरीदार है.

पिछले सप्ताह ईरान, चीन और रूस ने ओमान की खाड़ी में संयुक्त नौसेना अभ्यास किया था और इस सप्ताह ईरान के विदेश मंत्री ने बीजिंग की यात्रा की थी.


Big News