हांगकांग में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प


hong kong announces withdrwal of

 

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. झड़प के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. कई दिनों से हांगकांग में तनावपूर्ण लेकिन शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई थी.

इससे पहले हजारों प्रदर्शनकारियों ने औद्योगिक क्वून तोंग इलाके में मार्च किया, जिन्हें दर्जनों दंगारोधी पुलिसकर्मियों ने ढाल की मदद से रोकने की कोशिश की. साथ ही पुलिस थाने के सामने लाठीचार्ज किया गया. प्रदर्शनकारियों में कई हैट और नकाब पहने हुए थे.

प्रदर्शन के दौरान अगली पंक्ति में चल रहे लोगों ने मिलकर यातायात अवरोधक और बांस-बल्लियों को हटा दिया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने गुलेल की मदद से पत्थर फेंके जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

महीनों से चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की वजह से हांगकांग पुलिस प्रदर्शनकारियों के निशाने पर आ गई है. कट्टर प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज करने, रबर की गोलियां दागने और आंसू गैस के गोले छोड़ने की वजह से पुलिस के खिलाफ विद्वेष बढ़ रहा है. पुलिस पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों को भी पीटने का आरोप है.

हवाई अड्डे पर परिचालन ठप करने के बाद से अब तक करीब डेढ़ हफ्ते में कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई है, लेकिन 24 अगस्त को मार्च निकालने के बाद तनाव और बढ़ गया.

एक छात्र प्रदर्शनकारी रयान ने कहा, मैं समझता हूं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन से समस्या का समाधान नहीं होगा.’’


Big News