तमिलनाडु में नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस तमिलनाडु में नौ सीटों पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(डीएमके) के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ेगी. दोनों पर्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. कांग्रेस पुडुचेरी की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
टीएनसीसी के अध्यक्ष केएस अलागिरी ने अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ से हुई बातचीत के दौरान कहा, “हमने चर्चा के बाद यह फैसला किया और हम सीटों के बंटवारे से कफी सहमत हैं.”
गठबंधन को लेकर द्रमुक नेता कनिमोझी और तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी दिल्ली में राहुल गांधी से मिले थे.
द्रमुक ने तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर यूपीए से अलग होकर पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था. कांग्रेस और द्रमुक कोई सीट नहीं जीत पाई थी.
डीएमके अब सीपीएम, सीपीआई, एमडीएमके, द आईयूएमएल और द वीसीके के साथ सीटें साझा कर रही है.
एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार डीएमके एक-एक सीट इन पार्टियों को भी दे सकता है. मगर इस पर अंतिम बातचीत नहीं हुई है.