कांग्रेस का दस दिनों में किसानों की कर्ज माफी का वादा


 

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा-पत्र जारी किया है. राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के चुनावी क्षेत्र राजनंदगांव में कांग्रेस का यह ‘जनघोषणा-पत्र’ जारी किया है.

घोषणा-पत्र में 10 दिनों के भीतर किसानों के ऋण में छूट देने, राज्य में शराबबंदी सहित विकास के 36 लक्ष्यों को पूरा करने का वादा किया गया है. 24 जिलों में विभिन्न तबकों के सुझावों के बाद इस घोषणा-पत्र को तैयार किया गया है.

घोषणा-पत्र में कांग्रेस सरकार के गठन के 10 दिनों के भीतर किसानों को ऋण में छूट देने और स्वामीनाथन आयोग के हिसाब से एमएसपी तय करने की बात कही गई है. कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में चावल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,500 रुपया प्रति क्विंटल और मक्के का समर्थन मूल्य 1,700 रुपया प्रति क्विंटल करने का वादा किया है.

घोषणा-पत्र में घरेलू बिजली दर को आधा करने का वादा भी शामिल है. घोषणा-पत्र में छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के लोगों को एक रुपये प्रति किलो की दर से हर महीने 35 किलो चावल देने का वायदा किया गया है. इसके साथ ही 10 लाख बेरोजगार
युवाओं को ‘राजीव मित्र योजना’ के तहत हर महीने अनुदान दिया जाएगा.

कांग्रेस ने शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. राज्य के छह मेडिकल कॉलेज को मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में बदला जाएगा. इन अस्पतालों में 1,000 विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली की जाएगी. इसके साथ ही कांग्रेस ने ‘यूनिवर्सल हेल्थ केयर’ योजना के तहत सभी जरुरतमंद के लिए मुफ्त गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने की घोषणा की है.

इसके साथ ही बस्तर, सरगुजा और गरियाबंद के सुपेबेडा में एयर एम्बुलेंस की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ ही 50,000 नए शिक्षकों की बहाली की जाएगी. प्रेस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 60 साल से अधिक आयु के किसानों को पेंशन देने की योजना है.

चुनाव घोषणा-पत्र में 70 से अधिक जंगली उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा किया गया है. ‘तेंदू पत्ता’ कामगारों को प्रति बोरा 4,000 रुपए देने का वादा भी शामिल है.

कांग्रेस ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का सरप्लस तीन चरण में देने के साथ-साथ दिहाड़ी मजदूरों को ‘सम्मानजनक आय’ देने का वादा किया है. माओवादी हमले में मारे गए पुलिस कर्मियों के परिजनों का पेंशन भी बढ़ाया जाएगा.

आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए स्पॉर्टस हॉस्टल और छात्रवृत्ति देने का वादा किया गया है.

कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में राज्य में शराबबंदी करने का वादा किया है. हालांकि सरगुजा और बस्तर जैसे शेड्युल क्षेत्रों में यह अधिकार ग्राम-सभा का होगा.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि नक्सल प्रभावित पंचायत में सामुदायिक विकास से संबंधित गतिविधियों के लिए अलग से एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पत्रकार, वकील और डॉक्टर की सुरक्षा के लिए अगल से कानून बनाए जाएंगे.

इसके साथ ही सभी थानों में ‘वूमेन सेल’ का गठन किया जाएगा.

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.


Big News