इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर में लगाए नारे


Congress MPs shout slogans in Parliament House premises on electoral bond issue

 

कांग्रेस सांसदों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चुप्पी तोड़ने की मांग की.

संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने वाले सांसदों में अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, शशि थरूर, आनंद शर्मा और कार्ति चिदंबरम आदि शामिल थे.

कांग्रेस सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखा था कि ”प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो, नये तरह का भ्रष्टाचार.. इलेक्टोरल बॉण्ड”.

कांग्रेस सांसदों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के विषय को उठाते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार इस विषय पर देश की जनता से झूठ बोल रही है.

गौरतलब है कि आरबीआई और चुनाव आयोग द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध किए जाने की रिपोर्ट के बाद इस विषय पर विवाद उत्पन्न हो गया है जहां कांग्रेस ने सरकार को संसद के भीतर और बाहर घेरने का प्रयास किया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि यह ईमानदार धन को चुनावी राजनीति में लाने का प्रयास है.


Big News