देशभर में कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद का प्रशिक्षण देगी कांग्रेस
कांग्रेस देशभर में बीजेपी से निपटने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद, संवाद और कैंपेन को लेकर प्रशिक्षण देने जा रही है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने कांग्रेस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है.
सूत्रों के मुताबिक प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को उनकी राजनीतिक जिम्मेदारी खासकर राष्ट्रवाद, संवाद और कैंपेन के लिए तैयार किया जाएगा.
इस दौरान स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस पार्टी के योगदान और बीजेपी के छद्म राष्ट्रवाद को कैसे पर्दाफाश किया जाए, इसके बारे में बताया जाएगा.
एआईसीसी के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में विशेष तौर पर चुनाव प्रचार के बारे में बताया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्य नेतृत्व के बीच मंथन के बाद प्रशिक्षण को एक महत्वपूर्ण एजेंडा माना गया है.
कांग्रेस ने प्रशिक्षण को सांस्थानिक रूप देन का निर्णय किया है जिसे साल भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए चलाया जाएगा.
जानकारों का मानना है कि कार्यकर्ताओं में पार्टी की राष्ट्रवादी छवि को लेकर गर्व का भाव भरने के लिए कांग्रेस यह कदम उठा रही है.