आईपीएल 2019: सीएसके और आरसीबी के बीच भिड़ंत से आगाज


csk vs rcb in ipl 2019

 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का आज से आगाज होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला आज पिछली चैंपियन चेंन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर बेंगलूरू (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा.

जब धोनी की सीएसके अब तक तमाशाई क्रिकेट के इस सबसे बड़े महासागर में खिताब को तरस रही कोहली की आरसीबी से भिड़ेगी तो सबकी निगाहें दोनों धुरंधर कप्तानों पर होंगी. सीएसके आईपीएल की सफलतम टीमों में से है.

कोहली की टीम अगर धोनी के धुरंधरों को उनके गढ़ में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरूआत उनके लिए नहीं हो सकती.

चेन्नई की कोर टीम की उम्र 30 बरस के पार है. मसलन धोनी और शेन वाटसन दोनों 37 वर्ष के हैं जबकि ड्वेन ब्रावो 35, फाफ डु प्लेसिस 34, अंबाती रायुडू और केदार जाधव 33 और सुरेश रैना 32 बरस के हैं. स्पिनर इमरान ताहिर 39 और हरभजन सिंह 38 वर्ष के हैं.

भारतीय टीम से बाहर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम चेन्नई ने हालांकि उम्र को हमेशा धता बताया है. यह टीम हमेशा शीर्ष चार में रही और उस के उत्साही दर्शकों को हमेशा जश्न मनाने के मौके दिए हैं.

जहां चेन्नई तीन बार की चैम्पियन है, वहीं बेंगलूरू टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है.

चेन्नई के अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे. वहीं बेंगलूरू के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी.

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारें हैं जबकि एक का नतीजा नहीं निकला.

आरसीबी की चिंता का सबब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उसके लिए ट्रंपकार्ड हो सकते हैं लेकिन उन्हें उचित विश्राम की भी जरूरत होगी.

टीमें इस प्रकार हैं-

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सैंटनर, शरदुल ठाकुर, मोहित शर्मा, के एम आसिफ, डेविड विली, दीपक चाहर, एन जगदीशन.

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली (कप्तान), ए बी डिविलियर्स , पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, शिवम दुबे, नाथन कुल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोईन अली, कोलिन डि ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.


Big News