आईएनएक्स मीडिया मामला: चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई


 Delhi court extends P Chidambaram's judicial custody till 3rd October

 

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से उन्हें फिर से झटका लगा है.

आईएनएक्स मीडिया मामले में कोर्ट ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 14 दिन यानी तीन अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

सीबीआई ने अदालत से पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ाने का अनुरोध किया था.

14 दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद चिदंबरम को बृहस्पतिवार को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की कोर्ट में पेश किया गया था.

वहीं चिदंबरम की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने के सीबीआई के अनुरोध का विरोध किया है.

सिब्बल ने कोर्ट से अनुरोध किया कि उनके मुव्वकिल को न्यायिक हिरासत के दौरान तिहाड़ जेल में रहते हुए समय-समय पर मेडिकल जांच तथा पर्याप्त मात्रा में पूरक आहार मुहैया कराए जाए.

उन्होंने कहा कि 73 वर्षीय चिदंबरम को कई बीमारियां हैं और हिरासत में रहते हुए उनका वजन भी कम हुआ है.

कांग्रेस नेता पांच सितंबर से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.


Big News