दिल्ली सरकार 24 रुपये किलो की दर से बेचेगी प्याज


kejariwal will address c-40 summit through video conference

 

दिल्ली सरकार 28 सितंबर से 23 रुपये 90 पैसे प्रति किलो की दर से प्याज बेचेगी और हर व्यक्ति अपने परिवार के लिए पांच किलो प्याज खरीद सकेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की.

बताया जा रहा है कि ट्रक और मोबाइल वैन के जरिए दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्याज पहुंचाया जाएगा. इसके लिए टेंडर पहले से ही जारी कर दिए गए हैं.

देशभर में इस समय प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में केजरीवाल सरकार का यह फैसला दिल्ली वालों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे शहरों में खुदरा प्याज की कीमत 60 रुपये किलो है. मुंबई में यह 58 रुपये किलो और चेन्नई में 42 रुपये किलो बेचा जा रहा है. कानपुर में प्याज की कीमत 70 रुपये किलो और पोर्ट ब्लेयर में 80 रुपये किलो है.

हालांकि, व्यापारिक आंकड़ों के हिसाब से प्याज की गुणवत्ता और उसके उत्पादन के स्थान के आधार पर, देश के अधिकांश हिस्सों में खुदरा प्याज की कीमतें 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में चल रही हैं.

महाराष्‍ट्र जैसे बाढ़ प्रभावित उत्‍पादक राज्यों से आपूर्ति बाधित होने से पिछले एक महीने से प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी बारिश के कारण कीमतें तेजी से बढ़ी हैं.


Big News