दक्षिण कोरिया: प्रजनन दर ऐतिहासिक रूप से न्यूनतम स्तर पर
The Korea Herald
अपने देश में जनसांख्यिकी की खराब हालत को देखते हुए दक्षिण कोरिया के नेताओं ने हाल के कुछ सालों में लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अरबों डॉलर खर्च किए. लेकिन डेटा बताता है कि इससे कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ है.
सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी डेटा बताता है कि 2018 में दक्षिण कोरिया में प्रजनन दर गिरकर 0.98 हो गई. 2017 में यह 1.05 थी. इस समय यह ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकॉनमिक कॉपरेशन एंड डेवलपमेंट के सदस्य देशों में सबसे कम थी. सदस्य देशों में शामिल जापान 1.43, फ्रांस 1.86 और इजरायल 3.11 से यह काफी कम थी.
दक्षिण कोरिया में पिछले साल जन्मे कुल बच्चों की संख्या में एक साल पहले के मुकाबले 8.7 प्रतिशत की कमी आई. वहीं उससे भी पहले दो सालों में इसमें क्रमश: 11.9 और 7.3 प्रतिशत की कमी आई.
दक्षिण कोरिया में प्रजनन दर में यह कमी तब आ रही है, जब सरकार इसे बढ़ाने के लिए तमाम तरह की सुविधाएं दे रही है. सरकार बच्चे की देखभाल के लिए एक साल की छुट्टी, मुफ्त नर्सरियां, बच्चों की देखभाल करने वाले ट्रेनिंग प्राप्त मुफ्त कर्मी और नकद भत्ता जैसी सुविधाएं दे रही है.
दक्षिण कोरिया में कम बच्चे पैदा होने का एक कारण यह है कि लोग बहुत देर से अपना परिवार शुरू कर रहे हैं. इससे महिलाओं द्वारा बच्चे पैदा करने की उम्र में बढ़ोतरी हो रही है. 2018 में यह उम्र 32.8 साल थी, वहीं एक दशक पहले यह 30.8 साल थी. डेटा दिखाता है कि माओं ने तीस पार करने के बाद ज्यादा बच्चों को जन्म दिया, जबकि 20 के उत्तरार्ध में कम बच्चों को पैदा किया गया.
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में प्रजनन दर पूरे देश के मुकाबले सबसे कम है. सियोल में प्रजनन दर 0.76 है. वहीं दक्षिण कोरिया के एक दूसरे प्रांत सेजोंग में प्रजनन दर सर्वाधिक 1.57 है.