डोनाल्ड ट्रंप से भिड़े पाकिस्तान के पीएम इमरान खान


united nations approves military sale to support pakistan's f 16

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करके पलटवार किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए पाकिस्तान जितना बलिदान करने वाला कोई सहयोगी नहीं हो सकता है.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “9/11 के हमले में कोई पाकिस्तानी शामिल नहीं था, इसके बावजूद हमने आतंक के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का साथ दिया. इस लड़ाई में 75,000 पाकिस्तानियों की जान गई और अर्थव्यवस्था को 123 अरब डॉलर का नुकसान हुआ.”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि वह पाकिस्तान को लंबे समय तक अरबों डॉलर की मदद नहीं दे सकते हैं.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, “वह हमारा पैसा ले लेगा और बदले में कुछ नहीं करेगा. लादेन इसका उदाहरण है. अफगानिस्तान मामले में भी आप यही देख सकते हैं. पाकिस्तान उन कई देशों में से एक है जो अमेरिका को बिना कुछ दिए काफी कुछ लेता है. लेकिन हम यह सब खत्म कर चुके हैं.”

इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने तालिबान के मजबूत होने पर अमेरिका पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने अपने ट्वीट में पूछा है कि अमेरिका को स्वयं का मूल्यांकन करना चाहिए. उन्होंने पूछा कि एक ट्रिलियन डॉलर खर्च करने, एक लाख 40 हजार से ज्यादा नाटो सैनिक और ढाई लाख से ज्यादा अफगान सैनिकों के होते हुए भी आज तालिबान ज्यादा मजबूत है?

इमरान ने आगे कहा कि अफगानिस्तान में तैनात 10,000 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों को रसद आपूर्ति के लिए पाकिस्तान लगातार अपने सड़क एवं हवाई मार्ग के इस्तेमाल की छूट दे रहा है.

उन्होंने कहा, “इस लड़ाई में पाकिस्तान ने अपने 75,000 लोग गंवाए और 123 अरब डॉलर से अधिक रुपये की बर्बादी हुई. इसके लिए अमेरिकी सहायता बहुत थोड़ी थी.”

उन्होंने कहा, “हमारे कबायली क्षेत्र तबाह हो गये और लाखों लोग बेघर हो गये. इस लड़ाई ने आम पाकिस्तानियों की जिंदगी पर बहुत बड़ा असर डाला.”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि, “पाकिस्तान भूतल और वायु संचार के लिए मुक्त लाइन प्रदान कर रहा है. क्या श्रीमान ट्रंप कोई और सहयोगी बता सकते हैं जिन्होंने ऐसा बलिदान दिया.”

साल 2011 में अमेरिकी विशेष सैन्य दस्ते ने हेलिकॉप्टर से पाकिस्तान में छुपे आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था.


Big News