उत्तर कोरिया की जमीन पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने ट्रंप


donald trump meet kim jong un in dmz

  ट्विटर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात की. इसके बाद डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की जमीन पर पहली बार कदम रखा. पूर्व दुश्मन देश की धरती पर पहुंचने वाले वह पहले मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.

इस ऐतिहासिक क्षण में ट्रंप ने असैन्यकृत क्षेत्र में उत्तर और दक्षिण कोरिया को बांटने वाली कंक्रीट की सीमा को पार कर उत्तर कोरिया के क्षेत्र में कदम रखा. इस पर ट्रंप ने कहा, “यहां होना बहुत गौरव की बात है, बहुत सारी सकारात्मक चीजें हो रही हैं और इसलिए यहां जबरदस्त सकारात्मकता है.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी परम मित्रता की बात को भी दोहराया. उन्होंने कहा हम पहले ही दिन जब मिले थे तभी हमने एक-दूसरे को पसंद किया था, और ये बहुत जरूरी है.

उधर किम ने भी ट्रंप के इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपनी इच्छा का प्रदर्शन किया कि वो उत्तर कोरिया के लिए नया भविष्य खोलेंगे.

यात्रा से पहले ट्रंप ने दोनों नेताओं के बीच संबंधों की सराहना करते हुए कहा था, ‘‘हम डीएमजेड सीमा पर जा रहे हैं और मैं वहां किम से मुलाकात करूंगा. मैं इसको लेकर उत्साहित हूं. हमने अच्छे संबंध विकसित किए हैं.’’

इससे पहले दोनों नेता फरवरी में हनोई में मिले थे, जहां शिखर वार्ता बेनतीजा रही थी. पहली बार दोनों पिछले साल सिंगापुर में मिले थे.


Big News