जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के घरों पर ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के मंबई और दिल्ली स्थित उनके आवास पर छापेमारी की है. ईडी ने विदेशी विनिमय कानून के कथित उल्लंघन को लेकर छापेमारी की है.
पीटीआई एजेंसी के अनुसार तलाशी विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गयी और इसका उद्देश्य अतिरिक्त सबूत जुटाना है.
जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को नकदी संकट के चलते अपनी सेवाएं रोक दी थीं.
सरकार ने मामले की जांच सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेटिंग ऑफिस (एसआईएफओ) को सौंपी है.
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को जांच में कंपनी के फंड में हेरा-फेरी करने समेत व्यापक स्तर पर अनियमितताओं का पता चला था.
25 मई को गोयल और उनकी पत्नी को आव्रजन अधिकारियों द्वारा देश छोड़ने से रोक दिया गया था. गोयल की फ्लाइट उस समय लंदन के लिए रवाना होने वाली थी.
गोयल ने इसके बाद अपने ऊपर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को कोर्ट में चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में सफाई देने का मौका नहीं मिला.
गोयल ने मार्च में कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था. कंपनी फिलहाल दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता की प्रक्रिया से गुजर रही है.
एयरलाइन में इस समय दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत समाधान प्रक्रिया चल रही है. जेट एयरवेज पर बैंकों का 11 हजार करोड़ का कर्ज है. कंपनी पर 650 करोड़ की टैक्स चोरी करने और लॉयल्टी को लेकर जांच चल रही है.