महिला टी-20 क्रिकेट: इंग्लैंड ने भारत को एक रन से हराया


england's women team beats india by 3-0

 

भारतीय महिला टीम तीसरे और आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड से एक रन से हार गई है. इससे पहले खेले गए दोनों मैच भी इंग्लैंड के नाम रहे थे. इस तरह भारतीय टीम ये श्रंखला 0-3 से गंवा बैठी है.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 119 रन बनाये जिसके जवाब में भारतीय टीम 118 रन ही बना सकी.

भारत को आखिरी ओवर में तीन रन की जरूरत थी और मिताली राज 32 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रही थी. लेकिन वह दूसरे छोर पर रह गई और केट क्रास के आखिरी ओवर में उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिली.

भारती फूलमाली (13 गेंद में पांच रन) ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंद बेकार की और चौथी गेंद पर आउट हो गई. नई बल्लेबाज अनुजा पाटिल ने भी अगली गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश की और स्टंप आउट हो गईं.

छह गेंद में तीन रन के बाद अब भारत को एक गेंद में तीन रन चाहिये थे और शिखा पांडे एक ही रन बना सकी. मिताली दूसरे छोर पर यह ड्रामा देखती रह गईं.

इससे पहले कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में 58 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था.

इससे पहले इंग्लैंड ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 119 रन बनाए. टैमी ब्यूमोंट और डेनियले वियाट ने 51 रन की साझेदारी की.

भारत को पहले मैच में 41 रन और दूसरे में पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी.


Big News