“ईएसपीएन क्रिकइन्फो अवार्ड” में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला


espn cricinfo award 2018

  Twitter

ईएसपीएन क्रिक इन्फो ने अपने साल 2018 अवार्ड के विजेताओं की नाम घोषित कर दिए हैं. कुलदीप यादव, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह,ग्लेन मैक्सवेल और मेग लैंनिंग ईएसपीएन क्रिक इन्फो अवार्ड के विजेता रहे.

भारतीय खिलाड़ियों ने बारह श्रेणियों में से पांच में अवार्ड जीते.

टेस्ट बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर अवार्ड भारत के चेतेश्वर पुजारा को मिला. पुजारा को यह अवार्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन 123 रन की पारी के लिए मिला.

टेस्ट बोलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर अवार्ड जसप्रीत बुमराह को मिला बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे.

ओडीआई बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर अवार्ड न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को मिला. टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 181 रन की पारी खेली थी. जो साल 2018 की सर्वश्रेष्ठ परियों में से रही.

ओडीआई बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर अवार्ड और टी-20 बॉलिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर अवार्ड भारत के चाइना मैन स्पिन बॉलर कुलदीप यादव की झोली में आ गिरे. कुलदीप ने नाटिंघम में खेले गए पहले एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को चलता किया था.

बेस्ट टी-20 बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर अवार्ड पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कब्जा किया. मैक्सवेल ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 103 रन जड़ दिए थे.

बेस्ट डेब्यू ऑफ द ईयर अवार्ड 20 वर्ष के सैम कुरेन को मिला. कुरेन ने भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. कुरेन ने अभी तक खेले गए 7 टेस्ट मैच में 36.72 की औसत से 14 विकेट लिए हैं.

बेस्ट कप्तान ऑफ द ईयर अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान मेग लैंनिंग को मिला. मेग लैंनिंग ने वनडे में 6 मैचों में कप्तानी की है और सभी मैच जीते हैं. टी-20 में उन्होंने 15 मैचों में कप्तानी है जिसमें  उन्होंने 14 मैच जीते हैं.

बेस्ट टी-20 बैटिंग परफॉरमेंस ऑफ द ईयर अवार्ड (महिला) का अवार्ड भारतीय टी-20 की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मिला. कौर ने महिला विश्व टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन की पारी खेली थी.


Big News