अमेरिका को छोड़ जी-20 के बाकी देशों ने पेरिस जलवायु समझौते पर पुन: प्रतिबद्धता जाहिर की


expect us all g twenty member recommit to paris climate change agreement

 

अमेरिका को छोड़कर जी-20 के बाकी 19 सदस्य देशों ने पेरिस जलवायु समझौते में बदलाव किए बिना इसे लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता एक बार फिर से जाहिर की है.

जी-20 के सदस्य देशों को समझौते को लेकर पुन: प्रतिबद्धता जाहिर करने में एकमात्र सदस्य देश अमेरिका के विरोध की वजह से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने कहा, “हमें जलवायु को लेकर बहुत सारे प्रयास करने चाहिए. वैज्ञानिक हमें हमारी ड्यूटी के बारे में रोज बताते हैं. युवा भी हमारे कर्तव्य के बारे में हमें रोज अवगत कराते हैं. हमने अमेरिका को छोड़कर बाकी 19 सदस्यों के साथ घोषणापत्र पर हस्ताक्षर कर लिए हैं. हम जलवायु के महत्वपूर्ण मुद्दे पर लगातार आगे बढ़ना जारी रखेगें.”

मैक्रां ने आगे कहा कि उन्होंने 2017 में ट्रंप को पेरिस समझौते पर मनाने के लिए बहुत से प्रयास किए, उन्हें अब इस समझौते पर अमेरिका के रवैये को लेकर खेद है.

वहीं अपनी अंतिम जी-20 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं टेरिजा मे ने कहा कि वे बाकी देशों से यूके द्वारा 2050 तक जीरो कॉर्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किये जा रहे प्रयासों में साथ देने का आह्वान करती हैं.


Big News