एक बार फिर सड़क पर उतरे अन्नदाता


 

महाराष्ट्र में किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसान एकजुट हैं. आयोजकों का दावा है कि 50 हजार से ज्यादा किसानों ने मार्च में हिस्सा लिया है. किसानों की प्रमुख मांगों में सूखाग्रस्त क्षेत्रों में सिंचाई का प्रबंध, बर्बाद हुई फ़सलों का मुआवज़ा सहित पीड़ित किसानों के बच्चों को पेयजल, शिक्षा और अन्य सुविधाएं मुहैया कराना है. बीते साल मार्च में किसानों ने नासिक से मुंबई तक लॉन्ग मार्च किया था. उस समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आश्वासन पर किसान वापस लौट आए थे. पुलिस ने वाटर कैनन से भीड़ को तितर बितर करने की कोशिश की थी. लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में किसान एक बार फिर सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.


Big News