फीफा महिला विश्व कप को मिल रहा है रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों का साथ
फीफा महिला विश्व कप को इस बार रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों का साथ मिल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि टूर्नामेंट के फाइनल की शाम करोड़ों की संख्या में दर्शक अपने टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर खेल का लुत्फ उठाएंगे.
इस साल टूर्नामेंट के टीवी दर्शकों की संख्या में काफी उछाल देखा गया है. द इकॉनमिस्ट की खबर के मुताबिक इंग्लैंड और अमेरिका के बीच खेला गया सेमीफाइनल इस साल ब्रिटेन में एक करोड़ 20 लाख की दर्शक संख्या के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी प्रोग्राम बन गया है.
अमेरिका और फ्रांस के बीच खेले गए क्वाटर फाइनल को फ्रांस में एक करोड़ सात लाख लोगों ने देखा था. यह इस साल फ्रांस में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी प्रोग्राम बन गया है.
इस साल फाइनल में भी पिछली बार के मुकाबले दर्शक संख्या में रिकॉर्ड उछाल देखा जा सकता है. साल 2015 फीफा महिला विश्व कप को कुल 75 करोड़ लोगों ने टीवी और आठ करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोगों ने अन्य माध्यमों पर देखा था. इस साल सभी प्लेटफॉर्म पर फीफा की दर्शक संख्या 100 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. बीते साल हुए फीफा पुरुष विश्व कप को 350 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा था.
दर्शक संख्या में उछाल के पीछे महिला खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन अहम वजह रहा. स्पोर्टस डेटा कंपनी ओपीटीए के मुताबिक इस साल महिला विश्व कप के हर मैच में औसतन 830 पास जारी किए गए. जबकि 2015 में हर मैच में औसतन 750 पास जारी किए गए थे.
पैसा इसके पीछे अन्य बड़ी वजह रहा. साल 2013 से 2017 के बीच यूरोप में पेशेवर महिला खिलाड़ियों की संख्या में दोगुना उछाल देखा गया. इनकी संख्या बढ़कर 3,600 हो गई.
यूरोप में फुटबॉल का संचालन करने वाले यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) ने साल 2017 में महिला फुटबॉल के लिए प्रायोजकों का रास्ता खोला था. कंसल्टेंसी ‘Deloitte’ के मुताबिक 60 फीसदी महिला फुटबॉल टीमों के पास फिलहाल अपनी पुरुष टीमों से अलग फ्रंट-ऑफ-शर्ट प्रायोजक हैं. अनुमान है कि 2023 में अगले विश्व कप तक सभी महिला टीमों के पास अपने अलग प्रायोजक होंगे.
फ्रांस के लियोन शहर में 7 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले में अमेरिका और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी.