मार्च 2019 तक 50 प्रतिशत एटीएम हो सकते हैं बंद


in india 50 percent ATMs May Shut Down By March Next Year

 

मार्च 2019 तक भारत के 50 प्रतिशत एटीएम बंद हो सकते हैं. कन्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्रीज (CATMI) ने अपनी एक रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ ही नकदी प्रबंधन योजनाओं के हालिया मानकों और डिजिटलीकरण नीति का झटका झेलने के कारण भारत में मार्च 2019 तक 50 प्रतिशत एटीएम बंद हो सकते हैं.

CATMI के डायरेक्टर वी बालासुब्रमण्यम ने बताया कि, “भारत में इस समय दो लाख 38 हजार एटीएम है, जिसमें से एक लाख 13 हजार एटीएम बंद हो सकते हैं (इनमें एक लाख ऑफ साइट एटीएम और 15 हजार वाइट लेबल एटीएम भी शामिल हैं).”

बालासुब्रमण्यम ने मीडिया को बताया कि, “तेज शहरी विकास के बावजूद नोटबंदी के बाद से कैश की कमी बनी हुई है, ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ एटीएम बंद होने से प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभार्थियों को पैसे निकालने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.”

हाल ही में सरकार की ओर से एटीएम तकनीक में बदलाव करते हुए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. एटीएम मालिकों के लिए इन निर्देशों को मानना अनिवार्य है. एटीएम में नकदी प्रबंधन मानकों और कैश लोड करने के कैसेट स्वैप विधि में तकनीकी बदलाव किए गए हैं, जिसके लिए बड़ी मात्रा में निवेश की जरूरत है.

बालासुब्रमण्यम ने बताया कि अकेले कैसेट स्वैप को एटीएम में लगाने के लिए 3,500 करोड़ रुपयों की जरूरत होगी.

इस साल अप्रैल में आरबीआई ने एटीएम सर्विस प्रदाताओं पर कड़े नियम लगाए हैं. जिन्हें अगले साल 9 फरवरी तक लागू करना अनिवार्य है. जिसके लिए अलग से 100 करोड़ रुपयों की जरूरत होगी.

उन्होंने बताया कि, “इन सभी बदलावों को लागू करने के लिए प्रति माह हर एटीएम पर कम से कम 150,000 करोड़ का खर्च आएगा. यह देश के 238,000 एटीएम के लिए बहुत बड़ी रकम है.”

जानकार बताते हैं कि मेट्रो और शहरी इलाकों को छोड़ दिया जाए तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लोग आज भी एटीएम इस्तेमाल करने के लिए 40 किमी. से ज्यादा का सफर तय करते हैं. इन इलाकों में आधारभूत सुविधाओं, कनेक्टीविटी और एटीएम की भारी कमी है.

एक डाटा के अनुसार देश में बैंक खाते रखने वाले लोगों में केवल 30 प्रतिशत लोग ही नियमित रूप से एटीएम इस्तेमाल करते हैं.

भारत उन देशों की सूची में काफी नीचे आता है, जहां जनसंख्या के अनुपात में एटीएम की संख्या काफी कम है. भारत में एक लाख लोगों पर केवल 8.9 एटीएम हैं. प्रति एक लाख लोगों पर ब्राजील में 119.6, थाईलैंड में 78, साउथ अफ्रीका में 60 और मलेशिया में 56.4 एटीएम हैं.


Big News