अमेरिका: डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों में बर्नी सैंडर्स को अब तक सबसे अधिक चंदा
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में खड़े डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी उम्मीदवारों में बर्नी सैंडर्स अब तक सबसे अधिक चंदा जुटाने में कामयाब हुए हैं.
राष्ट्रपति पद के चुनाव अगले साल होंगे. विभिन्न अमेरिकी अखबारों ने 2019 के मध्य तक डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को मिले चंदे से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण किया. इन विश्लेषणों से पता चलता है कि अब तक सबसे अधिक संख्या में लोगों ने सैंडर्स को चंदा दिया. साथ ही सैंडर्स को मिले चंदे की राशि भी सबसे अधिक है.
यह आंकड़े चुनावों से पहले सैंडर्स की लोकप्रियता को भी दिखाते हैं.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीनेटर बर्नी सैंडर्स को देश के अधिकतर राज्यों से सबसे अधिक चंदा प्राप्त हुआ है. हालांकि न्यू इंग्लैंड, न्यूयॉर्क, पेन्सिलवेनिया, वेस्ट वर्जिनिया, ग्रेट प्लेन्स और पश्चिम से सैंडर्स के समर्थकों की संख्या सबसे अधिक रही.
वहीं द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक देश भर से छोटी राशियों में सबसे अधिक चंदा भी सैंडर्स को मिला. द सेंटर फॉर पब्लिक इंटिग्रेटी एंड 538 ने अपनी स्टडी में दिखाया कि हर तीन में से एक डेमोक्रेट ने सैंडर्स को चंदा दिया.
शोधकर्ता क्रिटीन जॉनसन ने कहा, “सैंडर्स के समर्थकों की अच्छी संख्या है और साथ ही 2016 कैंपेन से भी उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली है.” पत्रकार एडम जॉनसन ने कहा कि “चंदा देने वालों की संख्या अधिक मायने रखती है ना कि राशि क्योंकि संख्या लोगों में बढ़ते उत्साह को दिखाती है.”
रिपोर्ट में मैसाच्यूसेट्स से सीनेटर एलिजाबेथ वारेन चंदा प्राप्त करने वाली दूसरी प्रमुख उम्मीदवार रहीं. वहीं वारेन के बाद Pete Buttigieg, जो बाइडेन, कमला हैरिस और अन्य उम्मीदवार रहे.
हालांकि सैंडर्स की प्रसिद्धि टाइम्स की रिपोर्ट में जितनी दिख रही है उसे भी अधिक हो सकती है. जैसा की टाइम्स ने जानकारी दी कि रिपोर्ट में 200 डॉलर या कम चंदा देने वाले लोगों के बारे में जानकारी शामिल नहीं की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, करीबन 24 लाख लोगों ने इस साल के मध्य तक राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के कैंपेन के लिए अब तक 1400 करोड़ रुपये से अधिक चंदा दिया है.